कल के कारोबार में बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। पॉजिटिव ग्लोबल संकेत और एफआईआई की खरीदारी ने बाजार में हरियाली ला दी। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, जुलाई के अच्छे ऑटो सेल्स आंकड़े और जुलाई महीने के अच्छे जीएसटी कलेक्शन ने बाजार में जोश भर दिया। कल के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी 3 महीनें के नए हाई पर बंद हुए। Sensex कल करीब 550 अंकों की बढ़त के साथ 58115 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 182 अंकों की बढ़त के साथ 17340 के स्तर पर बंद हुआ था।