15 दिसंबर को बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली और मंदड़ियों ने दलाल स्ट्रीट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। कल Nifty 103 अंक गिरकर 17,221 पर बंद हुआ। वहीं, Sensex 329 अंक गिरकर 57,788 के स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों पर भी कल दबाव देखने को मिला। Nifty Bank 104 अंक टूट कर 36,789 के स्तर पर बंद हुआ। दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों पर भी दबाव रहा। कल के कारोबार में Midcap 100 और Smallcap 100 क्रमश: 0.58 फीसदी और 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।