Get App

Motherson Sumi के शेयर में Q3 नतीजों के बाद क्या हो आपकी निवेश रणनीति, बने रहें, बेचें या निकल जाएं

CITI ने इस स्टॉक पर Sell कॉल दी है और इसका लक्ष्य 174 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि MSWIL के डीमर्जर की डिटेल्स का इंतजार है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 14, 2022 पर 10:15 AM
Motherson Sumi के शेयर में Q3 नतीजों के बाद क्या हो आपकी निवेश रणनीति, बने रहें, बेचें या निकल जाएं
सीएलएसए ने मदरसनसूमी पर Outperform रेटिंग दी है और इस स्टॉक के लिए 203 रुपये का लक्ष्य दिया है।

Brokerage View On Motherson Sumi - कंपनी का इस तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 69.3 फीसदी गिरकर 245.1 करोड़ रुपये रह गया, हालांकि यह एनालिस्ट्स के 191 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा है। इस दौरान ऑटो एंसिलरी कंपनी का ऑपरेशंस से कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.7 फीसदी घटकर 16,117.5 करोड़ रुपये रह गया, जो बाजार के 14,794 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा है।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान मदरसन सूमी (Motherson Sumi) का कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 1,383 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसी प्रकार, कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 8.2 फीसदी हो गया।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान मदरसन सूमी (Motherson Sumi) का कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 1,383 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसी प्रकार, कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 8.2 फीसदी हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें