बता दें कि सरकारी ऑयल -गैस कंपनी ओएनजीसी ने 11 फरवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए थे। कंपनी का कंसॉलिडेटेड कर बाद मुनाफा (PAT) 220% बढ़कर दिसंबर तिमाही में 11637 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड PAT सिर्फ 3637 करोड़ रुपए था। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी का प्रॉफिट सितंबर तिमाही के मुकाबले 38% घट गया है। सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड PAT 18,749 करोड़ रुपए था। मौजूदा फिस्कल ईयर की सितंबर तिमाही में कंपनी को 9,320 करोड़ रुपए का डेफर्स और करेंट टैक्स क्रेडिट मिला था। टैक्स क्रेडिट एडजस्ट करने के बाद देखें तो दिसंबर तिमाही के प्रॉफिट की ग्रोथ 23% है।