Yes bank share price: Yes Bank के शेयरों के अच्छे दिन लौट आए हैं। इससे लंबे समय से इस शेयर में फंसे निवेशकों ने राहत की सांस ली है। Yes Bank पिछले कुछ हफ्तों से लगातार चर्चा में बना हुआ है। इसका फायदा बैंक के शेयरों को भी हुआ है। Yes Bank के शेयर पिछले एक महीने में 18% तक चढ़ गए हैं। Yes Bank के शेयर 22 जुलाई को कारोबार के अंत में 2.80% ऊपर 14.70 रुपए पर बंद हुए हैं। इंट्राडे में Yes Bank के शेयर 15 रुपए के लेवल तक गए थे।