Get App

Zomato बड़ी ब्लॉक डील्स के बाद संभला, निचले स्तरों से रिकवर हुआ स्टॉक

CNBC-TV18 ने कहा कि Zomato की प्रमोटर कंपनी आज दिन में 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी जिसके बाद इसका शेयर तेजी फिसला

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2022 पर 5:26 PM
Zomato बड़ी ब्लॉक डील्स के बाद संभला, निचले स्तरों से रिकवर हुआ स्टॉक
Zomato में आज कई बड़ी ब्लॉक डील्स होने वाली है जिसके चलते स्टॉक में 9.6% से अधिक की गिरावट नजर आई

फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो (Zomato) ने आज यानी कि बुधवार 3 अगस्त को कई ब्लॉक डील देखी। इन ब्लॉक डील्स में लगभग 21.1 करोड़ शेयरों में खरीद-फरोख्त देखने को मिली। ब्लूमबर्ग ने ये रिपोर्ट छापी है। लेकिन खरीदारों और विक्रेताओं का विवरण उपलब्ध नहीं हो सका।

CNBC-TV18 ने कहा कि भारत के सबसे बड़े फूड डिलीवरी एग्रीगेटर की प्रमोटर कंपनी आज दिन  में 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। जिसके बाद Zomato के शेयर तेजी फिसले हैं।

ब्लॉक डील्स के बाद शेयर गिरावट को कम करते हुए 55.95 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंचा गया। सुबह 9.40 बजे बीएसई पर शेयर 54.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था। जो 55.60 रुपये के पिछले बंद भाव से 2.4 प्रतिशत कम था।

सीएनबीसी आवाज ने पहले रिपोर्ट किया था "आज फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो में एक बड़ी ब्लॉक डील होने की उम्मीद है। जिसमें उबर लेनदेन के जरिये कंपनी में अपनी 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें