Get App

4340% का मल्टीबैगर रिटर्न! बेटी के पैदा होने पर खरीदे थे ₹3 लाख के शेयर, अब बन गए ₹1.29 करोड़

Abbott India share: एबॉट इंडिया के शेयर ने 22 साल में 4,340% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया। एक शख्स ने 2003 में एबॉट इंडिया के स्टॉक्स में ₹2.90 लाख का निवेश किया था। उसकी वैल्यू अब ₹1.29 करोड़ हो चुकी है। उस निवेशक को एबॉट इंडिया के हालिया डिविडेंड से ₹1.96 लाख की अतिरिक्त कमाई मिलेगी।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 10:24 PM
4340% का मल्टीबैगर रिटर्न! बेटी के पैदा होने पर खरीदे थे ₹3 लाख के शेयर, अब बन गए ₹1.29 करोड़
Abbott India ने ₹475 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

Abbott India share: मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी एबॉट इंडिया (Abbott India Ltd) का शेयर लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट की बेहतरीन मिसाल बन गया है। एक शख्स ने साल 2003 में एबॉट का शेयर 703 रुपये के भाव पर खरीदा था, जिसका भाव अब ₹31,225 तक पहुंच चुका है। यानी एक शेयर पर 30,522 रुपये से ज्यादा का फायदा, कुल मिलाकर करीब 4,340% का रिटर्न।

413 शेयर, 1.28 करोड़ की वैल्यू

CNBC के एक कॉल-इन शो में संतोष कुमार जैन नामक निवेशक ने बताया कि उन्होंने साल 2003 में Abbott India के 703 रुपये/शेयर की कीमत पर 413 शेयर खरीदे थे। उस वक्त संतोष के निवेश की वैल्यू ₹2.90 लाख थी।

आज यानी 22 साल बाद इन शेयरों की कुल कीमत करीब 1.29 करोड़ रुपये (₹1,28,96,075) हो चुकी है। जैन ने बताया कि यह निवेश उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के एक साल बाद किया था। उन्होंने अब तक एबॉट इंडिया का एक भी शेयर बेचा नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें