Abbott India share: मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी एबॉट इंडिया (Abbott India Ltd) का शेयर लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट की बेहतरीन मिसाल बन गया है। एक शख्स ने साल 2003 में एबॉट का शेयर 703 रुपये के भाव पर खरीदा था, जिसका भाव अब ₹31,225 तक पहुंच चुका है। यानी एक शेयर पर 30,522 रुपये से ज्यादा का फायदा, कुल मिलाकर करीब 4,340% का रिटर्न।