केमिकल सेक्टर आज बाजार के फोकस में है। तीसरी तिमाही में कैसे रह सकते हैं स्पेशलिटी केमिकल्स कंपनियों के नतीजे, इस पर नुवामा ने एक रिपोर्ट निकाली है। वैसे SRF और NAVIN FLOURINE में आज जोरदार तेजी है। EQUIRUS SECURITIES के हवाले से खबर है कि रेफ्रिजेरेंट गैस कीमतों में बढ़ोतरी का एलान हुआ है। जिससे आज इन शेयरों में कुछ ज्यादा ही तेजी है। हालांकि पूरा केमिक पैक ही आज तेजी के मूड में हैं। आइए देखते हैं स्पेशलिटी केमिकल्स कंपनियों के नतीजों पर क्या है नुवामा का अनुमान।
