Get App

Q3 में कैसे रह सकते हैं स्पेशलिटी केमिकल कंपनियों के नतीजे, जानिए क्या कहती है नुवामा की रिपोर्ट

नुवामा का कहना है कि तीसरी तिमाही में भी डिमांड में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा है। डी-स्टॉकिंग और चीन की तरफ से कंपिटीशन से दबाव बरकरार है। एग्रोकेमिकल्स और डाई-पिगमेंट्स सेगमेंट में कंपिटीशन बढ़ा है। चीन में रेफ्रिजरेंट गैस दाम में सुधार दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 2:44 PM
Q3 में कैसे रह सकते हैं स्पेशलिटी केमिकल कंपनियों के नतीजे, जानिए क्या कहती है नुवामा की रिपोर्ट
नुवामा के मुताबिक तीसरी तिमाही में जुबिलेंट इंग्रेविया के नतीजे अच्छे रह सकते हैं। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 63 फीसदी बढ़ सकता है

केमिकल सेक्टर आज बाजार के फोकस में है। तीसरी तिमाही में कैसे रह सकते हैं स्पेशलिटी केमिकल्स कंपनियों के नतीजे, इस पर नुवामा ने एक रिपोर्ट निकाली है। वैसे SRF और NAVIN FLOURINE में आज जोरदार तेजी है। EQUIRUS SECURITIES के हवाले से खबर है कि रेफ्रिजेरेंट गैस कीमतों में बढ़ोतरी का एलान हुआ है। जिससे आज इन शेयरों में कुछ ज्यादा ही तेजी है। हालांकि पूरा केमिक पैक ही आज तेजी के मूड में हैं। आइए देखते हैं स्पेशलिटी केमिकल्स कंपनियों के नतीजों पर क्या है नुवामा का अनुमान।

स्पेशलिटी केमिकल्स: Q3 अनुमान

नुवामा का कहना है कि तीसरी तिमाही में भी डिमांड में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा है। डी-स्टॉकिंग और चीन की तरफ से कंपिटीशन से दबाव बरकरार है। एग्रोकेमिकल्स और डाई-पिगमेंट्स सेगमेंट में कंपिटीशन बढ़ा है। चीन में रेफ्रिजरेंट गैस दाम में सुधार दिख रहा है। पाम ऑयल के दामों में उछाल से मार्जिन पर दबाव संभव है। कार्बन ब्लैक के वॉल्यूम में भी दबाव है।

SRF: Q3 अनुमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें