वैलेंटाइन वीक चल रहा है। रिश्तों की बात चल रही है और आजकल रिश्तों में एक बड़ा किरदार निभा रहे हैं डेटिंग ऐप। अब दुनिया स्मार्टफोन से चल रही है और रिश्ते बनाने के लिए भी ऐप्स हैं। आज का युवा इस आजादी को पसंद भी करता है। दरअसल ऐप वाला लव रिश्ते का स्टेप बाई स्टेप कस्टमाइज्ड सिस्टम मुहैया कराता है। आप ऐप पर गए, कई लोगों को लाइक दिया, इनमें से कुछ ने आपको वापस लाइक दिया। इस तरह के मैच बन जाता है। मैच बनने के बाद आप चैट कर सकते हैं। बात बन गई तो फिर डेट पर जाएं और एक बार मुलाकात हो गई तो फिर रिश्ते को कैसे आगे बढ़ाना है इस पर आपकी पूरी आजादी है। सुनने में बहुत अच्छा लगता है लेकिन इश्क कभी रिस्क से खाली नहीं और ये टिंडर वाला इश्क को बिल्कुल भी नहीं। तो क्या है ये ऐप वाला लव, क्या है इसमें सफलता के गुर और कैसे रहेगी सुरक्षा की गारंटी, आज इसी पर बात करेंगे। चर्चा के लिए हमारे साथ हैं लाइफ कोच स्निग्धा मिश्रा, टिकटॉक स्टार पारस तोमर और आंत्रप्रेन्योर रवि शर्मा।