Get App

डेटिंग ऐप पर कैसे मिलते हैं वैलेंटाइन, ऐप पर साथी खोजने के स्मार्ट टिप्स

वैलेंटाइन वीक चल रहा है। रिश्तों की बात चल रही है और आजकल रिश्तों में एक बड़ा किरदार निभा रहे हैं डेटिंग ऐप।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 12, 2020 पर 3:14 PM
डेटिंग ऐप पर कैसे मिलते हैं वैलेंटाइन, ऐप पर साथी खोजने के स्मार्ट टिप्स

वैलेंटाइन वीक चल रहा है। रिश्तों की बात चल रही है और आजकल रिश्तों में एक बड़ा किरदार निभा रहे हैं डेटिंग ऐप। अब दुनिया स्मार्टफोन से चल रही है और रिश्ते बनाने के लिए भी ऐप्स हैं। आज का युवा इस आजादी को पसंद भी करता है। दरअसल ऐप वाला लव रिश्ते का स्टेप बाई स्टेप कस्टमाइज्ड सिस्टम मुहैया कराता है। आप ऐप पर गए, कई लोगों को लाइक दिया, इनमें से कुछ ने आपको वापस लाइक दिया। इस तरह के मैच बन जाता है। मैच बनने के बाद आप चैट कर सकते हैं। बात बन गई तो फिर डेट पर जाएं और एक बार मुलाकात हो गई तो फिर रिश्ते को कैसे आगे बढ़ाना है इस पर आपकी पूरी आजादी है। सुनने में बहुत अच्छा लगता है लेकिन इश्क कभी रिस्क से खाली नहीं और ये टिंडर वाला इश्क को बिल्कुल भी नहीं। तो क्या है ये ऐप वाला लव, क्या है इसमें सफलता के गुर और कैसे रहेगी सुरक्षा की गारंटी, आज इसी पर बात करेंगे। चर्चा के लिए हमारे साथ हैं लाइफ कोच स्निग्धा मिश्रा, टिकटॉक स्टार पारस तोमर और आंत्रप्रेन्योर रवि शर्मा।

डेटिंग ऐप वाला लव

मैच, चैट, डेट या ऐप वाले लव में
- लोकेशन बेस्ड साथी की खोज होती है
- डेटिंग ऐप से रिश्ते बनाना आसान होता है
- भारत में 2020 में 2 करोड़ 25 लाख यूजर
- टिंडर भारत का सबसे लोकप्रिय ऐप
- बंबल, हैप्पन, ट्रूली मैडली डेटिंग ऐप भी लोकप्रिय
- ओके क्यूपिड, ग्राइंडर जैसे डेटिंग ऐप
- पैसे देकर मैच की संभावना बढ़ती है
- सेक्सुअल ओरिएंटेशन के हिसाब से मैच
- टिंडर के ज्यादा यूजर 18 से 30 साल के
- दुनियाभर में हर हफ्ते 10 लाख डेट्स
- अब तक 30 अरब से मैच टिंडर पर
 टिंडर का 190 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल
- अंगुलियों पर रिश्ते खोजने की सुविधा
- बिना कमिटमेंट साथी की चाहत में लोग
- डेटिंग के बाद रिश्ता बढ़ाना अपने हाथ में
- टिंडर पर 30% महिला, 70% पुरूष
- ऐप प्रति यूजर करीब 199 रुपये कमा रहे हैं
- हर सेक्सुअल ओरिएंटेशन के लिए ऐप
- स्थानीय भारतीय भाषाओं में हैं ऐप

ऑनलाइन डेटिंग के खतरे

- अपराधी भी करते हैं ऐप का इस्तेमाल
- अमीर लोगों को फंसाने का जरिया भी
- स्थायी रिश्ते का आधार खोजना मुश्किल
- शॉर्ट टर्म रिलेशन दिमाग के लिए बुरे
- हल्के रिश्तों से आत्मविश्वास कम होता है
- फर्जी ऐप के जरिए ठगी की आशंका
- मैच नहीं मिलने पर निराशा हो सकती है

याद रखें ये स्मार्ट टिप्स

- प्रोफाइल बनाते समय सावधानी बरतें
- ऐप के बारे में पहले रिसर्च कर लें
- शुरु में अपनी ज्यादा जानकारी ना दें
- अपने प्रेफरेंस, फिल्टर ठीक से तय करें
- ऐप के लिए अलग नंबर रखना बेहतर
- फेसबुक लॉग इन पर ज्यादा स्कोर
- फेसबुक तस्वीरें डेटिंग ऐप पर दिखेंगी
- फोन नंबर भी देंगे तो और भी प्वॉइंट
- कुछ फीचर्स के लिए खर्च करना पड़ेगा
- हो सकता है आपके कॉमन दोस्त मिलें
- उम्र 30 से ज्यादा है तो मुश्किल होगी
- बेहतर सेवा के लिए खर्च करना पड़ेगा
- अपनी सुरक्षा का खुद ख्याल रखिये
- पहली मुलाकात पब्लिक प्लेस पर हो
- अपने एक दो दोस्तों को बताकर रखें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें