Get App

इन 4 कारणों से गिर सकता है शेयर बाजार? HSBC ने क्यों दी निवेशकों का सावधान रहने की सलाह

भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन इस साल अब तक लगभग सपाट रहा है। जबकि चीन से लेकर अमेरिका तक के शेयर बाजारों ने इसी दौरान अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। ऐसे में यह सवाल उठने लगने है कि भारतीय शेयर मार्केट कब वापसी करेगा? सेंसेक्स और निफ्टी कब सुस्ती से बाहर निकलकर रफ्तार पकड़ना शुरू करेगे? ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इसे लेकर अपना कैलकुलेशन किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 7:29 PM
इन 4 कारणों से गिर सकता है शेयर बाजार? HSBC ने क्यों दी निवेशकों का सावधान रहने की सलाह
HSBC ने कहा कि साल 2025 के लिए अर्निंग्स ग्रोथ के अनुमान पहले ही घटाए जा चुके हैं

भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन इस साल अब तक लगभग सपाट रहा है। जबकि चीन से लेकर अमेरिका तक के शेयर बाजारों ने इसी दौरान अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। ऐसे में यह सवाल उठने लगने है कि भारतीय शेयर मार्केट कब वापसी करेगा? सेंसेक्स और निफ्टी कब सुस्ती से बाहर निकलकर रफ्तार पकड़ना शुरू करेगे? ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इसे लेकर अपना कैलकुलेशन किया है और पाया कि कम से कम चार ऐसी बातें हैं जो मार्केट की तेजी के रास्ते में ब्रेकर की तरह काम कर सकती हैं। हालांकि ब्रोकरेज ने इसके साथ 5 ऐसे फैक्टर्स भी बताएं है, जो आगे चलकर मार्केट के पक्ष में काम कर सकते हैं। आइए इन्हें सभी फैक्टर्स को एक-एक कर जानते हैं।

HSBC के मुताबिक भारतीय बाजार के 4 बड़े जोखिम-

1. कमजोर अर्निंग्स

HSBC ने कहा कि साल 2025 के लिए अर्निंग्स ग्रोथ के अनुमान पहले ही घटाए जा चुके हैं। वहीं अगले साल 2026 के लिए 14% के अर्निंग्स ग्रोथ का अनुमान जताया गया है। लेकिन जब तक मांग में सुधार के स्पष्ट संकेत नहीं दिखाई देते हैं, तब तक अनुमान के भी घटाए जाने की आशंका बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें