Get App

HUDCO के शेयर में 5 दिन बाद लौटी तेजी, जबरदस्त खरीद से कीमत 9% चढ़ी

HUDCO Share Price: पिछले 6 महीनों में शेयर की कीमत 43 प्रतिशत चढ़ी है। हुडको शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 18.76 प्रतिशत और मुनाफा 25.15 प्रतिशत बढ़ा। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 353.95 रुपये है, जो 12 जुलाई 2024 को देखा गया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 20, 2024 पर 6:32 PM
HUDCO के शेयर में 5 दिन बाद लौटी तेजी, जबरदस्त खरीद से कीमत 9% चढ़ी
HUDCO का मार्केट कैप 50200 करोड़ रुपये पर है।

HUDCO Stock Price: 5 दिन गिरावट झेलने के बाद 20 सितंबर को नवरत्न PSU हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) के शेयरों में तेजी लौटी। शेयर 9 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। लगातार 5 दिनों की गिरावट में शेयर 9 प्रतिशत टूटा था। शुक्रवार को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के 3 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि एक महीने में औसतन 1 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।

शेयर बीएसई पर सुबह हरे निशान में 232.95 रुपये पर खुला। दिन में पिछले बंद भाव से करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 252.90 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर 250.95 रुपये पर सेटल हुआ।

NBFC-IFC के तौर पर आरबीआई से मिल चुकी है मंजूरी

HUDCO हाउसिंग और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए वित्तीय मदद प्रदान करती है। पीएसयू ने हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 (पीएमएवाई-यू 2.0) के तहत 75,000 करोड़ रुपये से लेकर 1 लाख करोड़ रुपये के बीच लोन असिस्टेंस देने की अपनी क्षमता की घोषणा की। कंपनी को अगस्त की शुरुआत में इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC-IFC) के तौर पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आरबीआई की मंजूरी मिली थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें