HUDCO Stock Price: 5 दिन गिरावट झेलने के बाद 20 सितंबर को नवरत्न PSU हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) के शेयरों में तेजी लौटी। शेयर 9 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। लगातार 5 दिनों की गिरावट में शेयर 9 प्रतिशत टूटा था। शुक्रवार को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के 3 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि एक महीने में औसतन 1 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।
