अमेरिका में महंगाई आंकड़ों से पहले बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई का सेंसेक्स करीब 300 प्वाइंट ऊपर चढ़ गया है। निफ्टी भी 17800 के पार पहुंच गया है लेकिन मिडकैप शेयरों में कमजोरी दिख रही है। कल की कमजोरी के बाद IT शेयरों में आज रौनक नजर आ रही है। निफ्टी IT करीब डेढ़ परसेंट ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स के सभी 10 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। LTTS, HCL टेक, परसिस्टेंस आदि शेयर 2 प्रतिशत ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। ऐसे बाजार में सीएनबीसी-आवाज़ के चार का चौका सेगमेंट में शुभम अग्रवालने HUL के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने Cummins में आज एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा आशीष बहेती और नरेंद्र सोलंकी ने भी दो दमदार स्टॉक्स सुझाये।