Get App

कम समय में ज्यादा मुनाफा देने वाले 4 स्टॉक्स, पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए जानें शेयर्स के नाम और टारगेट प्राइस

Gujarat Fluorochemicals पर चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉक के रूप में मुहर लगी है। नरेंद्र सोलंकी ने ने कहा कि Gujarat Fluorochemicals का स्टॉक लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा देगा। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में मिड से लॉन्ग टर्म के नजरिये से खरीदारी करनी चाहिए। मध्यम से लंबी अवधि में इसमें 3910 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 14, 2023 पर 7:15 PM
कम समय में ज्यादा मुनाफा देने वाले 4 स्टॉक्स, पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए जानें शेयर्स के नाम और टारगेट प्राइस
Cummins के स्टॉक में राजेश पालवीय ने Future में खरीदारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि इसमें फ्यूचर में 1635-1645 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

अमेरिका में महंगाई आंकड़ों से पहले बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई का सेंसेक्स करीब 300 प्वाइंट ऊपर चढ़ गया है। निफ्टी भी 17800 के पार पहुंच गया है लेकिन मिडकैप शेयरों में कमजोरी दिख रही है। कल की कमजोरी के बाद IT शेयरों में आज रौनक नजर आ रही है। निफ्टी IT करीब डेढ़ परसेंट ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स के सभी 10 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। LTTS, HCL टेक, परसिस्टेंस आदि शेयर 2 प्रतिशत ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। ऐसे बाजार में सीएनबीसी-आवाज़ के चार का चौका सेगमेंट में शुभम अग्रवालने HUL के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने Cummins में आज एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा आशीष बहेती और नरेंद्र सोलंकी ने भी दो दमदार स्टॉक्स सुझाये।

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः HUL

शुभम अग्रवाल ने HUL के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी के एक्सपायरी वाली 2600 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 30.25 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 40 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 25 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Cummins Future

राजेश पालवीय ने Cummins पर खरीदारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि Cummins में 1594 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1635-1645 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1575 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें