HUL News: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) अपने वाटर प्योरिफिकेशन बिजनेस को बेचने जा रही है। एचयूएल यह कारोबार एओ स्मिथ इंडिया (AO Smith India) को 601 करोड़ रुपये (7.2 करोड़ डॉलर) के एंटरप्राइज वैल्यू में बेचेगी। कंपनी ने बिक्री के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इसका कहना है कि बिक्री के बाद उसे मुख्य कैटेगरीज पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। यह सौदा तीन महीने के भीतर पूरा हो सकता है। बता दें कि मनीकंट्रोल ने मार्च में ही सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दे दी थी कि एचयूएल अपने वाटर प्योरिफायर बिजनेस के लिए ग्राहक खोज रही है।