HUL Q1 Result: हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत धमाकेदार रही। कंपनी के तिमाही नतीजे पर शेयरों ने तगड़ा पॉजिटिव रिस्पांस दिया और इंट्रा-डे के निचले स्तर से करीब 5% उछल गए। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के भारतीय सामानों पर 25% टैरिफ और पेनल्टी लगाने के ऐलान पर भारतीय स्टॉक मार्केट में बिकवाली की आंधी के बीच इसके भी शेयर आधे फीसदी से अधिक टूट गए थे। हालांकि नतीजे आने के बाद बीएसई पर इंट्रा-डे के निचले स्तर ₹2418.00 से यह 5.38% रिकवर होकर ₹2548.20 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया था। आज बीएसई पर यह 3.48% की बढ़त के साथ ₹2521.85 पर बंद हुआ है।
