Get App

HUL Shares: तिमाही नतीजे के बाद शेयर धड़ाम, 7% की भारी गिरावट, बेचने का संकेत या खरीदारी का मौका?

HUL Shares: एचयूएल के शेयर पांच महीने में करीब 40 फीसदी उछलकर पिछले महीने एक साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। हालांकि अब सितंबर तिमाही के नतीजे आए तो शेयरों को करारा झटका लगा और आज धड़ाम से 7% से अधिक टूट गए। इसके शेयरों में की यह भारी गिरावट क्या बेचने का संकेत है या गिरावट को खरीदारी का मौका समझना चाहिए?

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2024 पर 5:10 PM
HUL Shares: तिमाही नतीजे के बाद शेयर धड़ाम, 7% की भारी गिरावट, बेचने का संकेत या खरीदारी का मौका?
HUL Share Price: मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयर सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर 7% से अधिक टूट गए।

HUL Share Price: मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयर सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर 7% से अधिक टूट गए। सितंबर तिमाही में इसका मुनाफा गिर गया लेकिन रेवेन्यू में हल्की उछाल दिखी। हालांकि सुस्त वॉल्यूम ग्रोथ ने अधिक तगड़ी चोट की और मैनेजमेंट को भी नियर टर्म में रिकवरी के संकेत नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में कुछ एनालिस्ट ने इसका टारगेट प्राइस भी घटा दिया है। इन सबने मिलकर एचयूएल के शेयरों को झटका दिया और आज इंट्रा-डे में BSE पर यह 7.71 फीसदी टूटकर 2453.10 रुपये के भाव तक आ गया था। आज यह 5.83 फीसदी की गिरावट के साथ 2502.95 रुपये पर बंद हुआ है। 16 अप्रैल 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 2170.25 रुपये पर था और पिछले महीने 23 सितंबर 2024 को एक साल के हाई 3034.50 रुपये पर था

HUL के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

ब्रोकरेज का रुझान जानने से पहले जान लेते हैं कि एचयूएल के लिए सितंबर तिमाही कैसी रही। जुलाई-सितंबर 2024 में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.4 फीसदी गिरकर 2591 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 2.1 फीसदी बढ़कर 16145 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि वॉल्यूम ग्रोथ 3 फीसदी रही जबकि एनालिस्ट्स का अनुमान 5 फीसदी ग्रोथ का था। कंपनी का कहना है कि नियर टर्म में मांग में तेजी के संकेत नहीं दिख रहे हैं और मार्जिन में भी अगली दो तिमाहियों तक लगभग स्थिर रहने वाला है।

एनालिस्ट्स का क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें