HUL Share Price: मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयर सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर 7% से अधिक टूट गए। सितंबर तिमाही में इसका मुनाफा गिर गया लेकिन रेवेन्यू में हल्की उछाल दिखी। हालांकि सुस्त वॉल्यूम ग्रोथ ने अधिक तगड़ी चोट की और मैनेजमेंट को भी नियर टर्म में रिकवरी के संकेत नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में कुछ एनालिस्ट ने इसका टारगेट प्राइस भी घटा दिया है। इन सबने मिलकर एचयूएल के शेयरों को झटका दिया और आज इंट्रा-डे में BSE पर यह 7.71 फीसदी टूटकर 2453.10 रुपये के भाव तक आ गया था। आज यह 5.83 फीसदी की गिरावट के साथ 2502.95 रुपये पर बंद हुआ है। 16 अप्रैल 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 2170.25 रुपये पर था और पिछले महीने 23 सितंबर 2024 को एक साल के हाई 3034.50 रुपये पर था
