Hyundai Motor Share Price: हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में आज 22 अक्टूबर को कमजोर लिस्टिंग के बाद भी गिरावट जारी रही और यह 6% से अधिक टूट गया। यह शेयर अपने 1,960 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले बीएसई पर 1.47 फीसदी की डिस्काउंड के साथ 1,931 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ। इससे लिस्टिंग गेन की उम्मीद लगाए हुए बैठे निवेशकों को निराशा हाथ लगी। लिस्टिंग के कुछ समय बाद यह शेयर 1,968.80 रुपये के अपने उच्च स्तर तक पहुंचा, लेकिन फिर इसमें गिरावट आई और यह 6.12% टूटकर 1,840 रुपये पर आ गया।