ICICI Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर का ICICI Bank वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरहोल्डर्स को 11 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाला है। यह पिछले 10 सालों में बैंक की ओर से घोषित सबसे ज्यादा डिविडेंड है। इस डिविडेंड की घोषणा बैंक ने अप्रैल 2025 में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के नतीजे जारी करते वक्त की थी। अब बैंक ने शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। यह 12 अगस्त 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।