Get App

Dividend Stock: प्राइवेट सेक्टर का बैंक देने वाला है ₹11 का फाइनल डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट 12 अगस्त की फिक्स

ICICI Bank Dividend: बैंक का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर 12,629.58 करोड़ रुपये हो गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान शुद्ध मुनाफा बढ़कर 47,226.99 करोड़ रुपये हो गया

Ritika Singhअपडेटेड Jun 28, 2025 पर 10:14 PM
Dividend Stock: प्राइवेट सेक्टर का बैंक देने वाला है ₹11 का फाइनल डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट 12 अगस्त की फिक्स
ICICI Bank के शेयर की कीमत शुक्रवार, 27 जून को BSE पर 1461.75 रुपये पर बंद हुई।

ICICI Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर का ICICI Bank वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरहोल्डर्स को 11 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाला है। यह पिछले 10 सालों में बैंक की ओर से घोषित सबसे ज्यादा डिविडेंड है। इस डिविडेंड की घोषणा बैंक ने अप्रैल 2025 में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के नतीजे जारी करते वक्त की थी। अब बैंक ने शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। यह 12 अगस्त 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसकी 31वीं सालाना आम बैठक 30 अगस्त को होने वाली है। इसमें फाइनल डिविडेंड पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। उनसे मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का पेमेंट किया जाएगा। ICICI Bank ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

ICICI Bank का शेयर 2 साल में 56 प्रतिशत मजबूत

ICICI Bank के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। शेयर की कीमत शुक्रवार, 27 जून को बीएसई पर 1461.75 रुपये पर बंद हुई। बैंक का मार्केट कैप 10.43 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 3 साल में पैसे डबल कर चुका है। वहीं 2 साल में 56 प्रतिशत चढ़ा है। पिछले एक साल में इसने 20 प्रतिशत और 6 महीनों में लगभग 12 प्रतिशत की बढ़त देखी है। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank के शेयर के लिए Buy रेटिंग के साथ 1650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें