ICICI Bank Stock Price: जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में ICICI बैंक के शानदार वित्तीय प्रदर्शन पर ब्रोकरेजेस ने उत्साह व्यक्त किया है। कई ने बैंक के शेयर के लिए 'बाय' कॉल जारी करते हुए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। एनालिस्ट्स को शेयर की कीमत मौजूदा स्तरों से 27 प्रतिशत तक की बढ़ने की उम्मीद है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में ICICI बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 18.8 प्रतिशत बढ़कर 12,948 करोड़ रुपये रहा। स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये रहा। बैंक की कोर शुद्ध ब्याज आय 9.5 प्रतिशत बढ़कर 20,048 करोड़ रुपये रही।