Get App

ICICI Bank के Q2 नतीजों ने ब्रोकरेज को किया इंप्रेस, टारगेट प्राइस बढ़ा; शेयर 3% उछला

ICICI Bank Share Price: सितंबर 2024 तिमाही में ICICI बैंक का ग्रॉस NPA 30 सितंबर, 2024 तक 1.97 प्रतिशत तक सुधर गया, जो पिछली तिमाही में 2.15 प्रतिशत से कम था। स्टैंडअलोन बेसिस पर बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 47,714 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 40,697 करोड़ रुपये थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 4:21 PM
ICICI Bank के Q2 नतीजों ने ब्रोकरेज को किया इंप्रेस, टारगेट प्राइस बढ़ा; शेयर 3% उछला
ICICI बैंक के शेयर में 28 अक्टूबर को तेजी है।

ICICI Bank Stock Price: जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में ICICI बैंक के शानदार वित्तीय प्रदर्शन पर ब्रोकरेजेस ने उत्साह व्यक्त किया है। कई ने बैंक के शेयर के लिए 'बाय' कॉल जारी करते हुए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। एनालिस्ट्स को शेयर की कीमत मौजूदा स्तरों से 27 प्रतिशत तक की बढ़ने की उम्मीद है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में ICICI बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 18.8 प्रतिशत बढ़कर 12,948 करोड़ रुपये रहा। स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये रहा। बैंक की कोर शुद्ध ब्याज आय 9.5 प्रतिशत बढ़कर 20,048 करोड़ रुपये रही।

ICICI बैंक के शेयर में 28 अक्टूबर को तेजी है। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 1288.15 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत चढ़कर 1307.80 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 1292.65 रुपये पर सेटल हुआ। बैंक का मार्केट कैप 9.11 लाख करोड़ रुपये है।

मोतीलाल ओसवाल की 'बाय', CLSA की 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग

मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank के शेयर पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही प्रति शेयर 1,500 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज ने बैंक के EPS अनुमानों को FY25 के लिए 2.8 प्रतिशत और FY26 के लिए 1.8 प्रतिशत बढ़ाया, और FY26 तक 2.19 प्रतिशत के रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) और 17.4 प्रतिशत के रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) का अनुमान जताया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें