Get App

ICICI Bank Stocks: जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन, क्या आपको इस स्टॉक में इनवेस्ट करना चाहिए?

ज्यादातर कारोबारी मोर्चों पर आईसीआईसीआई बैंक अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा है। इसका असर 21 जुलाई को बैंक के शेयरों पर दिखा। मार्केट ओपन होने पर बैंक के शेयरों में उछाल देखने को मिला। फिर, पूरे दिन शेयरों में तेजी बनी रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 3:15 PM
ICICI Bank Stocks: जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन, क्या आपको इस स्टॉक में इनवेस्ट करना चाहिए?
अभी ICICI Bank के शेयरों में FY27 की अनुमानित कोर बुक वैल्यू के 2.2 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है, जो अट्रैक्टिव है।

आईसीआईसीआई बैंक का प्रदर्शन जून तिमाही में शानदार रहा है। बैंक का मुनाफा साल दर साल आधार पर 15 फीसदी बढ़ा है। एडवान्सेज की ग्रोथ भी अच्छी रही। ज्यादातर कारोबारी मोर्चों पर आईसीआईसीआई बैंक अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा है। इसका असर 21 जुलाई को बैंक के शेयरों पर दिखा। मार्केट ओपन होने पर बैंक के शेयरों में उछाल देखने को मिला। फिर, पूरे दिन शेयरों में तेजी बनी रही। 2:45 बजे बैंक का शेयर 2.67 फीसदी के उछाल के साथ 1,463 रुपये पर चल रहा था। एक साल में इस शेयर ने करीब 18 फीसदी रिटर्न दिया है, जो निफ्टी और सेंसेक्स के रिटर्न से काफी ज्यादा है।

नेट मार्जिन में मामूली गिरावट

जून तिमाही में ICICI Bank के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में करीब 7 बेसिस प्वाइंट्स की कमी देखने को मिली। दूसरे बैंकों के नेट मार्जिन में भी गिरावट देखने को मिली है। पिछले कुछ समय में आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इससे एचडीएफसी बैंक के शेयरों के मुकाबले इसमें 10 फीसदी प्रीमिमय पर ट्रेडिंग हो रही है। मार्जिन पर दबाव के बावजूद FY26 की जून तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 2.4 फीसदी रहा।

मुश्किलों के बीच अच्छा प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें