प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली। शेयर आज एनएसई पर 1.18 फीसदी की गिरकर 1218.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। स्टॉक का आज का डे लो 1,210.25 रुपये पर था। स्टॉक पर टेक्निकल व्यू देते हुए मार्केट Tradebulls के सच्चिदानंद उत्तेकर (Sacchitanand Uttekar ) ने कहा कि 19 फरवरी को इस स्टॉक में बिकवाली की सलाह दी थी। उम्मीद थी कि शेयर में पोजिशनली 1205 रुपये के आसपास स्विंग बनना चाहिए। लेकिन जिस तरह से स्टॉक ने अपने 200 DMA को तोड़ा है उससे इस शेयर में लंबे टारगेट खुलते नजर आ रहे है।
