Axis Bank Stock Price: ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने एक्सिस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। अब बीमा कंपनी के पास बैंक में 0.08 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके साथ ही अब एक्सिस बैंक में ICICI लोंबार्ड का निवेश बढ़कर 236 करोड़ रुपये हो गया है, जो पहले 224 करोड़ रुपये था। ICICI लोंबार्ड ने स्पष्ट किया कि यह लेन-देन संबंधित पार्टी लेन-देन की श्रेणी में नहीं आता है।
