ICICI सिक्योरिटीज के टेक्निकल हेड धर्मेश शाह का मानना है कि निफ्टी 50 में फिलहाल जो हल्की गिरावट देखी जा रही है, वह एक हेल्दी कंसोलिडेशन है। उन्होंने कहा कि निफ्टी का 20-दिनों का EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के आसपास धीमी गति से रिट्रेस होना, इसके मजबूत प्राइस स्ट्रक्चर को दिखाता है। शाह के मुताबिक, इस स्तर पर किसी भी गिरावट को अच्छे क्वालिटी और मजबूत अर्निंग्स ग्रोथ वाले शेयरों में खरीदारी के लिए एक मौका समझना चाहिए। उन्होंने अनुमान जताया कि निफ्टी आने वाले हफ्तों में धीरे-धीरे ऊपर बढ़ेगा और 25,800 के स्तर तक जा सकता है।