Get App

डिप में खरीदारी का मौका? अगले हफ्ते ये 2 शेयर करा सकते हैं दमदार कमाई: ICICI सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह

ICICI सिक्योरिटीज के टेक्निकल हेड धर्मेश शाह का मानना है कि निफ्टी 50 में फिलहाल जो हल्की गिरावट देखी जा रही है, वह एक हेल्दी कंसोलिडेशन है। उन्होंने कहा कि निफ्टी का 20-दिनों का EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के आसपास धीमी गति से रिट्रेस होना, इसके मजबूत प्राइस स्ट्रक्चर को दिखाता है। शाह के मुताबिक, इस स्तर पर किसी भी गिरावट को अच्छे क्वालिटी और मजबूत अर्निंग्स ग्रोथ वाले शेयरों में खरीदारी के लिए एक मौका समझना चाहिए

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 12, 2025 पर 11:00 PM
डिप में खरीदारी का मौका? अगले हफ्ते ये 2 शेयर करा सकते हैं दमदार कमाई: ICICI सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह
धर्मेश शाह ने Power Finance Corp और Tata Power अगले हफ्ते के अपना टॉप पिक्स बताया है

ICICI सिक्योरिटीज के टेक्निकल हेड धर्मेश शाह का मानना है कि निफ्टी 50 में फिलहाल जो हल्की गिरावट देखी जा रही है, वह एक हेल्दी कंसोलिडेशन है। उन्होंने कहा कि निफ्टी का 20-दिनों का EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के आसपास धीमी गति से रिट्रेस होना, इसके मजबूत प्राइस स्ट्रक्चर को दिखाता है। शाह के मुताबिक, इस स्तर पर किसी भी गिरावट को अच्छे क्वालिटी और मजबूत अर्निंग्स ग्रोथ वाले शेयरों में खरीदारी के लिए एक मौका समझना चाहिए। उन्होंने अनुमान जताया कि निफ्टी आने वाले हफ्तों में धीरे-धीरे ऊपर बढ़ेगा और 25,800 के स्तर तक जा सकता है।

शुक्रवार को बाजार में गैप-डाउन ओपनिंग के चलते यह सवाल उठ रहा है कि क्या निफ्टी अगले सप्ताह 24,800 के अहम सपोर्ट लेवल को तोड़ेगा?

धर्मेश शाह ने इस सवाल पर कहा कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौतो को लेकर अनिश्चितता, अर्निंग सीजन और टैरिफ संबंधित घटनाओं के चलते बाजार में आगे भी उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। उन्होंने आगे कहा, "पिछले 10 कारोबारी दिनों में निफ्टी ने अपने पिछली तेजी के 50% हिस्से को ही रिट्रेस किया है। इससे साफ है कि यह केवल एक हेल्दी कंसोलिडेशन है। 24,900–24,800 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है और फिलहाल इसके नीचे जाने की संभावना कम लगती है।"

इसके साथ ही धर्मेश शाह ने अगले सप्ताह के अपने दो पंसदीदा स्टॉक्स भी बताए, जो टेक्निकल चार्ट पर काफी मजबूत दिख रहे हैं-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें