Get App

ideaForge Tech IPO Listing: देश की सबसे बड़ी ड्रोन कंपनी की लिस्टिंग 94% प्रीमियम पर, हर शेयर पर इतना हुआ मुनाफा

ideaForge Tech IPO Listing: देश की सबसे बड़ी ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज के 567 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका प्रॉफिट ऊपर-नीचे होता रहा है। चेक करें कि आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैसे करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2023 पर 4:03 PM
ideaForge Tech IPO Listing: देश की सबसे बड़ी ड्रोन कंपनी की लिस्टिंग 94% प्रीमियम पर, हर शेयर पर इतना हुआ मुनाफा
ideaForge Tech IPO Listing: '3 इंडियट्स' मूवी देश की पहली ऐसी मूवी थी जिसने यहां 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। इस मूवी में आमिर खान ने ड्रोन के जिस मॉडल को उड़ाया था, उसकी कंपनी आइडियाफोर्ज टेक (ideaForge Tech) के आईपीओ को भी धाकड़ रिस्पांस मिला।

ideaForge Tech IPO Listing: '3 इंडियट्स' मूवी देश की पहली ऐसी मूवी थी जिसने यहां 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। इस मूवी में आमिर खान ने ड्रोन के जिस मॉडल को उड़ाया था, उसकी कंपनी आइडियाफोर्ज टेक (ideaForge Tech) के आईपीओ को भी धाकड़ रिस्पांस मिला। 2021 के बाद से यह पहली मेनबोर्ड यानी बीएसई-एनएसई पर लिस्ट होने वाली कंपनी बनी जिसके आईपीओ को 100 गुना से अधिक रिस्पांस मिला। अब आज इसके शेयरों की भी मार्केट में धांसू एंट्री हुई है। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 672 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और बीएसई पर इसकी एंट्री 1305.10 रुपये पर हुई है यानी कि 94 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला है।

लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी नहीं थमी और 1344 रुपये (ideaForge Tech Share Price) तक पहुंच गए। हालांकि मुनाफावसूली के चलते दिन के आखिरी में यह 1295.50 रुपये पर बंद हुआ यानी अभी भी आईपीओ निवेशक हर शेयर पर 93 फीसदी मुनाफे में हैं। एंप्लॉयीज को यह 32 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है यानी उनका पैसा दोगुना हो चुका है।

Drone Destination IPO: खुल गया ड्रोन कंपनी का आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

ideaForge Tech IPO को मिली ताबड़तोड़ बोली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें