ideaForge Tech IPO Listing: '3 इंडियट्स' मूवी देश की पहली ऐसी मूवी थी जिसने यहां 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। इस मूवी में आमिर खान ने ड्रोन के जिस मॉडल को उड़ाया था, उसकी कंपनी आइडियाफोर्ज टेक (ideaForge Tech) के आईपीओ को भी धाकड़ रिस्पांस मिला। 2021 के बाद से यह पहली मेनबोर्ड यानी बीएसई-एनएसई पर लिस्ट होने वाली कंपनी बनी जिसके आईपीओ को 100 गुना से अधिक रिस्पांस मिला। अब आज इसके शेयरों की भी मार्केट में धांसू एंट्री हुई है। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 672 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और बीएसई पर इसकी एंट्री 1305.10 रुपये पर हुई है यानी कि 94 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला है।