IDFC First Bank Share Price: IDFC First Bank के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वी. वैद्यनाथन (V Vaidyanathan) ने अपने पास मौजूद 7 लाख इक्विटी शेयर 5 लोगों को गिफ्ट में दे दिए हैं। बदले में कोई धनराशि नहीं ली गई है। यह जानकारी IDFC First Bank ने शेयर बाजारों को दी है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में IDFC First Bank ने कहा, 'यह घोषित किया जाता है कि कंपनीज एक्ट या सेबी रेगुलेशंस की संबंधित पार्टियों की परिभाषा के तहत प्राप्तकर्ता किसी भी तरह से वैद्यनाथन से संबंधित नहीं हैं।'
