Get App

IDFC First Bank के MD ने गिफ्ट किए 7 लाख शेयर, कीमत पर क्या असर

IDFC First Bank Share Price: बीएसई के डेटा के मुताबिक, दिसंबर 2023 के आखिर तक बैंक में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 37.45 प्रतिशत और पब्लिक की 62.55 प्रतिशत थी। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 85.58 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 70.02 रुपये है। सर्किट लिमिट 10 प्रतिशत है। दिसंबर 2023 तिमाही में IDFC First Bank का रेवेन्यू 7,879.40 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 715.68 करोड़ रुपये रहा था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 22, 2024 पर 4:17 PM
IDFC First Bank के MD ने गिफ्ट किए 7 लाख शेयर, कीमत पर क्या असर
IDFC First Bank का मार्केट कैप 55000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

IDFC First Bank Share Price: IDFC First Bank के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वी. वैद्यनाथन (V Vaidyanathan) ने अपने पास मौजूद 7 लाख इक्विटी शेयर 5 लोगों को गिफ्ट में दे दिए हैं। बदले में कोई धनराशि नहीं ली गई है। यह जानकारी IDFC First Bank ने शेयर बाजारों को दी है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में IDFC First Bank ने कहा, 'यह घोषित किया जाता है कि कंपनीज एक्ट या सेबी रेगुलेशंस की संबंधित पार्टियों की परिभाषा के तहत प्राप्तकर्ता किसी भी तरह से वैद्यनाथन से संबंधित नहीं हैं।'

बैंक ने यह भी कहा कि वैद्यनाथन को शेयर गिफ्ट करने से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लाभ नहीं मिला है। जिन लोगों को IDFC First Bank एमडी ने शेयर गिफ्ट किए हैं, उनके नाम और किस उद्देश्य से गिफ्ट किए हैं, उसकी डिटेल इस तरह हैं...

1. समीर म्हात्रे को 50000 शेयर: घर खरीदने में मदद

2. मयंक मृणाल घोष को 75000 शेयर: सहकर्मी की मौत के कारण परिजनों को वित्तीय सुरक्षा

3. विंग कमांडर (रिटायर्ड) संपत कुमार को 2.50 लाख शेयर: जीवन की शुरुआत में मदद करने वाले सीनियर सिटीजन को मदद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें