Get App

IEX share price: IEX मार्केट कपलिंग मामले में APTEL में कर सकती है अपील, करीब 1% भागा शेयर

IEX share price : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक IEX मार्केट कपलिंग मामले में अपील कर सकता है। IEX CERC के ऑर्डर के खिलाफ APTEL में जा सकता है। IEX 10 दिनों में APTEL में अपील कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 12:52 PM
IEX share price: IEX मार्केट कपलिंग मामले में APTEL में कर सकती है अपील, करीब 1% भागा शेयर
सूत्रों के मुताबिक कपलिंग मामले में IEX कानूनी उपाय पर विचार कर रहा है। इस मामले में IEX का बोर्ड जल्द फैसला लेगा

IEX (Indian Energy Exchange) मार्केट कपलिंग पर CERC के ऑर्डर के खिलाफ APTEL (APPELLATE TRIBUNAL FOR ELECTRICITY) में जा सकती है। ये पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि IEX मार्केट कपलिंग मामले में अपील कर सकता है। IEX CERC के ऑर्डर के खिलाफ APTEL में जा सकता है। IEX 10 दिनों में APTEL में अपील कर सकता है।

सूत्रों के मुताबिक कपलिंग मामले में IEX कानूनी उपाय पर विचार कर रहा है। इस मामले में IEX का बोर्ड जल्द फैसला लेगा। IEX ने मामले पर कोई जवाब नहीं दिया है। लीगल मामला होने से कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया है।

शेयर की चाल पर नजर डालें तो ये शेयर 12.25 बजे के आसपास 1.32 रुपए यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 145.10 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज का इसका दिन का हाई 148.80 रुपए और दिन का लो 142.64 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक लो 130.26 रुपए और 52 वीक हाई 244.40 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 7,604,292 शेयर है। वहीं, इसका मार्केट कैप 12,924 करोड़ रुपए है।

पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 2.79 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 0.06 फीसदी की गिरावट आई है। 3 महीने में इसमें 25.66 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। वहीं, जनवरी से अब तक ये शेयर 20.24 फीसदी टूटा है। जबकि, 1 साल में इसमें 23.37 फीसदी और 3 साल में 9.00 फीसदी की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें