Get App

IEX Share Price Crash: आईईएक्स के निवेशक हुए बर्बाद, एक ही दिन में 30% टूटा शेयर, ₹5,000 करोड़ हुए स्वाहा

IEX Share Price Crash: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में गिरावट की वजह बनी मार्केट कपलिंग का नियम। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटेरी कमीशन (CERC) ने जनवरी 2026 से मार्केट कपलिंग के नियम को डे-अहेड मार्केट (DAM) में लागू होने की मंजूरी दे दी है। इस सिस्टम के तहत, सभी पावर एक्सचेंज, राउंड-रॉबिन व्यवस्था के जरिए बारी-बारी से मार्केट कपलिंग ऑपरेटर के रूप में काम करेंगे

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 4:03 PM
IEX Share Price Crash: आईईएक्स के निवेशक हुए बर्बाद, एक ही दिन में 30% टूटा शेयर, ₹5,000 करोड़ हुए स्वाहा
IEX Share Price Crash: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में गिरावट की वजह बनी मार्केट कपलिंग का नियम

IEX Share Price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरधारकों के लिए आज 24 जुलाई का दिन किसी बुरे हादसे जैसा रहा। भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान एक झटके में 30 फीसदी तक लुढ़क गए। इसके चलते निवेशकों की करीब 5,000 करोड़ रुपये की संपत्ति खाक हो गई।

IEX के शेयर एक दिन पहले बुधवार 23 जुलाई को बीएसई पर 187.89 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। कंपनी की मार्केट वैल्यू करीब 16,750 करोड़ रुपये थी। हालांकि आज IEX के शेयरों का भाव कारोबार के दौरान 30 फीसदी का गोता लगाकर 131.50 रुपये के अपने नए 52-वीक लो पर आ गया। इतनी गिरावट के साथ कंपनी की मार्केट वैल्यू भी घटकर करीब 11,800 करोडड रुपये पर आई है। यानी कल के मुकाबले मार्केट वैल्यू में करीब 4,950 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

IEX के शेयरों में क्यों आई गिरावट?

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के शेयरों में गिरावट की वजह बनी मार्केट कपलिंग का नियम। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटेरी कमीशन (CERC) ने जनवरी 2026 से मार्केट कपलिंग के नियम को डे-अहेड मार्केट (DAM) में लागू होने की मंजूरी दे दी है। इस सिस्टम के तहत, सभी पावर एक्सचेंज, राउंड-रॉबिन व्यवस्था के जरिए बारी-बारी से मार्केट कपलिंग ऑपरेटर के रूप में काम करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें