Get App

बैंक निफ्टी में 51000 का स्तर निकला तो दिखेगी 1000 अंकों की रैली- JM Financial के राहुल शर्मा

बैंक निफ्टी पर राय देते हुए JM Financial के राहुल शर्मा ने कहा कि बैंक निफ्टी दो दिन चलता है उसके बाद उसमें मुनाफावसूली या करेक्शन देखने को मिलता है। इसलिए हमारा मानना है बैंक निफ्टी अगर 51000 के ऊपर निकलता है तो इसमें 1000 अंक की तेजी संभव है। अगर बैंक निफ्टी में 51000 का स्तर निकला तो 52000 का स्तर दिखेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 1:13 PM
बैंक निफ्टी में 51000 का स्तर निकला तो दिखेगी 1000 अंकों की रैली- JM Financial के राहुल शर्मा
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पर राहुल शर्मा ने खरीदारी की राय दी। उन्होंने कहा कि इसमें बने रहने पर ये 3300 का लक्ष्य भी दिखा सकता है

बाजार की सपाट ओपनिंग हुई। फिलहाल निफ्टी और सेंसेक्स आज बाजार में फार्मा और FMCG शेयरों आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। 3% उछलकर डिवीज लैब वायदा का टॉप गेनर बना। इसके साथ ही डॉक्टर रेड्डीज, ग्लेनमार्क फार्मा और बायोकॉन में भी रौनक देखने को मिली। वहीं रियल्टी और NBFCs में आज मुनाफावसूली नजर आ रही है। आज बाजार के टेक्निकल्स पर बात करने के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ JM Financial के डायरेक्टर & हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा जुड़े। उन्होंने कहा कि निफ्टी का सेटअप मजबूत नजर आ रहा है।

बैंक निफ्टी 51000 के ऊपर 1000 अंक चढ़ सकता है

राहुल शर्मा ने कहा कि बैंक निफ्टी दो दिन चलता है उसके बाद उसमें मुनाफावसूली या करेक्शन देखने को मिलता है। इसलिए हमारा मानना है जो बहुत महत्वपूर्ण सेगमेंट है उसमें पिछड़ाव दिख रहा है। जो कि बाजार के लिए ठीक नहीं हैं। बैंक निफ्टी अगर 51000 के ऊपर निकलता है तो इसमें 1000 अंक की तेजी संभव है। अगर बैंक निफ्टी में 51000 का स्तर निकला तो 52000 का स्तर दिखेगा।

Nifty रह सकता है 24200-25000 के बीच

सब समाचार

+ और भी पढ़ें