बाजार की सपाट ओपनिंग हुई। फिलहाल निफ्टी और सेंसेक्स आज बाजार में फार्मा और FMCG शेयरों आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। 3% उछलकर डिवीज लैब वायदा का टॉप गेनर बना। इसके साथ ही डॉक्टर रेड्डीज, ग्लेनमार्क फार्मा और बायोकॉन में भी रौनक देखने को मिली। वहीं रियल्टी और NBFCs में आज मुनाफावसूली नजर आ रही है। आज बाजार के टेक्निकल्स पर बात करने के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ JM Financial के डायरेक्टर & हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा जुड़े। उन्होंने कहा कि निफ्टी का सेटअप मजबूत नजर आ रहा है।
