Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 24913-24966 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 25010-25077/25133 के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 24746-24707 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 24661-24581 के लेवल पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि कल हमारा sell/exit जोन 24966-25010 दिन का शिखर था। कल 24766 बेस ने भी अच्छा काम किया। इंडेक्स में 25000-25100 जोन में भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली।
