मंगलवार को सेंसेक्स 736.37 अंक या 1.01 प्रतिशत गिरकर 72,012.05 पर बंद हुआ। निफ्टी 238.20 अंक या 1.08 प्रतिशत टूटकर 21,817.50 पर बंद हुआ। आज के लिए निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 21881-21945 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 22010-22058/22110 के लेवल पर दिख रहा है। सपोर्ट की बात करें तो पहला बेस 21751-21710 के लेवल पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 21666-21629/21610 के लेवल पर नजर आ रहा है। निफ्टी ने नीचे की ओर 50 DEMA तोड़ा है। वहीं FIIs की भारी बिकवाली नजर आई है।