मार्केट आउटलुक पर चर्चा के लिए आज ASK हेज सॉल्यूशंस के CEO वैभव सांघवी जुड़े हैं, जिनके पास फंड मैनेजमेंट में करीब 2 दशक का अनुभव है। ASK हेज सॉल्यूशंस ( ASK Hedge Solutions) से पहले वैभव एवेंडस कैपिटल, एंबिट इन्वेस्टमेंट और डीएसपी मेरिल लिंच के साथ भी काम कर चुके हैं। वैभव रिस्क एडजस्टेड रिटर्नस (Risk-Adjusted Returns) में काफी अच्छी पकड़ रखते हैं। आइये वैभव जी से जानते हैं कि नए साल के पोर्टफोलियो बनाते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।