Get App

अगर ट्रंप कॉरपोरेट टैक्स घटाएंगे तो IT कंपनियों को होगा फायदा, फार्मा शेयरों में भी दिखेगी तेजी - वैभव सांघवी

वैभव सांघवी की राय है कि अक्तूबर में भारत से बहुत सारा पैसा निकल कर चीन की तरफ गया है। वहीं, नवंबर में ट्रंप के प्रेसीडेंट चुने जाने को बाद ग्लोबल इकोनॉमी से निकल कर बहुत सारा पैसा अमेरिका की तरफ गया है। अगले साल मार्च के बाद FPI फ्लो स्टेबल होने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2024 पर 11:27 AM
अगर ट्रंप कॉरपोरेट टैक्स घटाएंगे तो IT कंपनियों को होगा फायदा, फार्मा शेयरों में भी दिखेगी तेजी - वैभव सांघवी
वैभव ने कहा कि सरकार के लोकलुभावन खर्च से FMCG में रिकवरी संभव है। लोकलुभावन खर्च से कंजम्प्शन को बूस्ट मिलेगा। ऐसे में खपत वाले शेयरों पर नजर रहनी चाहिए

मार्केट आउटलुक पर चर्चा के लिए आज ASK हेज सॉल्यूशंस के CEO वैभव सांघवी जुड़े हैं, जिनके पास फंड मैनेजमेंट में करीब 2 दशक का अनुभव है। ASK हेज सॉल्यूशंस ( ASK Hedge Solutions) से पहले वैभव एवेंडस कैपिटल, एंबिट इन्वेस्टमेंट और डीएसपी मेरिल लिंच के साथ भी काम कर चुके हैं। वैभव रिस्क एडजस्टेड रिटर्नस (Risk-Adjusted Returns) में काफी अच्छी पकड़ रखते हैं। आइये वैभव जी से जानते हैं कि नए साल के पोर्टफोलियो बनाते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

छोटी अवधि में बाजार में उतार-चढ़ाव संभव 

वैभव सांघवी की राय है कि अक्तूबर में भारत से बहुत सारा पैसा निकल कर चीन की तरफ गया है। वहीं, नवंबर में ट्रंप के प्रेसीडेंट चुने जाने को बाद ग्लोबल इकोनॉमी से निकल कर बहुत सारा पैसा अमेरिका की तरफ गया है। इन दोनों वजहों से देश में एफपीआई फ्लो निगेटिव रहा था। इसके अलावा दूसरी तिमाही के नतीजे भी काफी कमजोर थे। कुछ ही दिन पर तीसरी तिमाही के रिव्यू भी शुरू हो जाएंगे जिससे किसी बड़ी रिकवरी की उम्मीद नहीं है। इसके अलावा बजट भी नजदीक है। ऐसे में छोटी अवधि में बाजार में उतार-चढ़ाव संभव है। मार्केट में करेक्शन का दौर आ सकता है। Index Plus Fund में बेहतर रिस्क-Adj रिटर्न संभव है।

गले साल मार्च के बाद FPI फ्लो स्टेबल होने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें