Get App

इस हफ्ते करनी है डबल डिजिट कमाई तो REC और Rail Vikas पर लगाएं दांव: संतोष मीणा

बाजार पर बात करते हुए संतोष मीणा ने कहा कि मार्च 2020 से ही निफ्टी स्ट्रक्चरल अपस्विंग में है। पिछले डेढ़ साल में इसने एक अच्छा टाइम करेक्शन देखने को मिला है। अब निफ्टी ने लोअर हाइज लोअर लोज का ढ़ांचा तोड़ दिया है और हायर हाईज और हायर लो के दौर में आ गया है। यह इस बात का संकेत है कि निफ्टी नई तेजी के लिए तैयार है। निफ्टी ने बुलिश इनवर्स हेड एंड सोल्डर फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिया है। जिससे संकेत मिलता है कि निफ्टी जल्द ही हमें 18888 के पिछले रिकॉर्ड हाई को छूता नजर आ सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 01, 2023 पर 12:17 PM
इस हफ्ते करनी है डबल डिजिट कमाई तो REC और Rail Vikas पर लगाएं दांव: संतोष मीणा
इस हफ्ते की अपनी 3 टॉप पिक्स पर बात करते हुए संतोष मीणा ने कहा कि मंगलवार 2 मई से शुरु होने वाले हफ्ते के लिए उनकी पहली टॉप पिक्स होगी Reliance Industries

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट (Swastika Investmart) के हेड ऑफ रिसर्च संतोष मीणा ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कहा है कि निफ्टी PSE इंडेक्स ने पिछले शुक्रवार को जनवरी 2008 के बाद पहली बार नया ऑल टाइम हाई लगाया है। उन्होंने कहा कि वे पीएसयू स्पेस को लेकर काफी बुलिश हैं। पीएसयू बास्केट में REC ने 4 साल के असफल प्रयासों के बाद अंतत: 127 रुपये का लेवल पार कर लिया है। ऐसे में अब इस शेयर में और तेजी आने की संभावना है। इस स्टॉक तत्काल लक्ष्य 138 रुपये का है जबकि इसका अगला लक्ष्य 150 रुपये होगा। शॉर्ट टर्म के लिए इस स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह है। इसके लिए 125 रुपये का स्टॉपलॉस जरूर रखें।

रेल विकास निगम में भी होगी कमाई

संतोष मीणा को रेल विकास निगम ( Rail Vikas Nigam) भी शॉर्ट टर्म के नजरिए से पसंद आ रहा है। इस स्टॉक में अब तक काफी तेजी आ चुकी है। लेकिन अभी इस स्टॉक में और ईंधन बाकी है और यह शॉर्ट टर्म में हमें 120 रुपये के आसपास जाता नजर आ सकता है। ऐसे में इस स्टॉक में ट्रेलिंग स्टॉपलॉस की रणनीति अपनाते हुए दांव लगाएं। 99 रुपये इसका तत्काल स्ट़ॉपलॉस होना चाहिए।

निफ्टी में कायम रहेगी मजबूती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें