स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट (Swastika Investmart) के हेड ऑफ रिसर्च संतोष मीणा ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कहा है कि निफ्टी PSE इंडेक्स ने पिछले शुक्रवार को जनवरी 2008 के बाद पहली बार नया ऑल टाइम हाई लगाया है। उन्होंने कहा कि वे पीएसयू स्पेस को लेकर काफी बुलिश हैं। पीएसयू बास्केट में REC ने 4 साल के असफल प्रयासों के बाद अंतत: 127 रुपये का लेवल पार कर लिया है। ऐसे में अब इस शेयर में और तेजी आने की संभावना है। इस स्टॉक तत्काल लक्ष्य 138 रुपये का है जबकि इसका अगला लक्ष्य 150 रुपये होगा। शॉर्ट टर्म के लिए इस स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह है। इसके लिए 125 रुपये का स्टॉपलॉस जरूर रखें।