Get App

Nifty -Bank Nifty Position: निफ्टी-बैंक निफ्टी में बांधना चाहते हैं मुनाफा तो इन लेवल्स पर जरुर रखें ध्यान

Nifty -Bank Nifty Position: वीरेंद्र कुमार का कहना है कि रैली में बिकवाली ने कल अच्छा काम किया। कल घंटे में पुलबैक कल RIL के चलते आई। 21500 अब भी वीकली और मंथली बड़ा ऑप्शन बेस है। एक्सपायरी दिन के लिए ट्रेड जोन 21710-21538/21493 पर है। RIL के चलते अगर निफ्टी 21710 निकला तो 21752-21791 का स्तर भी संभव है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2024 पर 8:18 AM
Nifty -Bank Nifty Position: निफ्टी-बैंक निफ्टी में बांधना चाहते हैं मुनाफा तो इन लेवल्स पर जरुर रखें ध्यान
निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 47472-47670 और बड़ा रेजिस्टेंस 47840-47910/48040 पर है।

Nifty -Bank Nifty Position: आज ग्लोबल बाजार से संकेत मिल रहा है कि भारतीय बाजार की शुरुआत फ्लैट हो सकती हैं। बता दें कि 10 जनवरी को लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए । कारोबार के अंत में सेंसेक्स 271.50 अंक या 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 71,657.71 पर और निफ्टी 73.90 अंक या 0.34 फीसदी चढ़कर 21,618.70 पर बंद हुआ है। कल लगभग 1772 शेयर बढ़े । वहीं, 1495 शेयर गिरे । जबकि 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ । ऐसे में आज के लिए निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या रणनीति होनी चाहिए, आइए डालते हैं एक नजर।

निफ्टी पर राय

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21688-21709 और बड़ा रेजिस्टेंस 21752-21791/21823 पर है। पहला बेस 21538-21493 का और बड़ा बेस 21444-21390 पर है। वीरेंद्र कुमार का कहना है कि रैली में बिकवाली ने कल अच्छा काम किया। कल घंटे में पुलबैक कल RIL के चलते आई। 21500 अब भी वीकली और मंथली बड़ा ऑप्शन बेस है। एक्सपायरी दिन के लिए ट्रेड जोन 21710-21538/21493 पर है। RIL के चलते अगर निफ्टी 21710 निकला तो 21752-21791 का स्तर भी संभव है। डे ट्रेड पर फोकस करें, 21700, 21800 पर बिकवाली काम रही है। 21538-21493 के पास खरीदारी में पैसा बन रहा है। 21477 के नीचे पोजीशनली शॉर्ट करें, तेजी अब नतीजों पर निर्भर है।

बैंक निफ्टी पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें