Nifty -Bank Nifty Position: आज ग्लोबल बाजार से संकेत मिल रहा है कि भारतीय बाजार की शुरुआत फ्लैट हो सकती हैं। बता दें कि 10 जनवरी को लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए । कारोबार के अंत में सेंसेक्स 271.50 अंक या 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 71,657.71 पर और निफ्टी 73.90 अंक या 0.34 फीसदी चढ़कर 21,618.70 पर बंद हुआ है। कल लगभग 1772 शेयर बढ़े । वहीं, 1495 शेयर गिरे । जबकि 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ । ऐसे में आज के लिए निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या रणनीति होनी चाहिए, आइए डालते हैं एक नजर।
