इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और महानगर गैस लिमिटेड (MGL) जैसी सिटी गैस कंपनियों के शेयर में सोमवार 18 नवंबर को भारी गिरावट आई। यह गिरावट भारत सरकार के एक फैसले के बाद आई है। सरकार ने सिटी गैस कंपनियों के एपीएम गैस आवंटन में 20% की कटौती कर दी है। यह लगातर दूसरा महीना है, जब सरकार ने इनके गैस आवंटन में कटौती की है। इन कंपनियों के लिए एडमिनिस्ट्रेडेट प्राइस मेकेनिज्म (APM) के तहत अब कुल गैस उपलब्धता 40% से 45% के बीच है, जो एक महीने पहले 65% से 70% थी। वित्त वर्ष 2021 में आवंटन का यह आंकड़ा 154% था।