Get App

IGL & MGL: इन 2 कंपनियों के शेयर क्रैश, लगा 10% का लोअर सर्किट, सरकार ने लगातार दूसरे महीने दिया झटका

सरकार ने सिटी गैस कंपनियों के एपीएम गैस आवंटन में 20% की कटौती कर दी है। यह लगातर दूसरा महीना है, जब सरकार ने इनके गैस आवंटन में कटौती की है। इन कंपनियों के लिए एडमिनिस्ट्रेडेट प्राइस मेकेनिज्म (APM) के तहत अब कुल गैस उपलब्धता 40% से 45% के बीच है, जो एक महीने पहले 65% से 70% थी। वित्त वर्ष 2021 में आवंटन का यह आंकड़ा 154% था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 18, 2024 पर 10:16 AM
IGL & MGL: इन 2 कंपनियों के शेयर क्रैश, लगा 10% का लोअर सर्किट, सरकार ने लगातार दूसरे महीने दिया झटका
जेफरीज ने महानगर गैस और इंद्रप्रस्थ गैस के शेयर की रेटिंग को घटाकर अंडरपरफॉर्म कर दिया है

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और महानगर गैस लिमिटेड (MGL) जैसी सिटी गैस कंपनियों के शेयर में सोमवार 18 नवंबर को भारी गिरावट आई। यह गिरावट भारत सरकार के एक फैसले के बाद आई है। सरकार ने सिटी गैस कंपनियों के एपीएम गैस आवंटन में 20% की कटौती कर दी है। यह लगातर दूसरा महीना है, जब सरकार ने इनके गैस आवंटन में कटौती की है। इन कंपनियों के लिए एडमिनिस्ट्रेडेट प्राइस मेकेनिज्म (APM) के तहत अब कुल गैस उपलब्धता 40% से 45% के बीच है, जो एक महीने पहले 65% से 70% थी। वित्त वर्ष 2021 में आवंटन का यह आंकड़ा 154% था।

तो इसका क्या मतलब होगा?

एक और कटौती का मतलब है कि सिटी गैस कंपनियों अब गैस सप्लाई करने के लिए स्पॉट एलएनजी, हाई प्रेशर हाई टेम्परेचर (HGPHT), नए फील्ड से गैस, साथ ही APM गैस सहित तमाम स्रोतों की जरूरत पड़ेगी। इससे सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के लिए कच्चे माल की लागत बढ़ जाएगी और इन्हें करीब 50% सोर्सिंग यानी खरीदारी बाजार से जुड़ी कीमतों पर करनी होगी।

क्या गैस के दाम बढ़ सकते हैं?

सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को बढ़ी हुई लागत के असर को कम करने के लिए कीमतों में 10% तक की बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है। हालांकि, एनालिस्ट्स का कहना है कि कई अहम राज्यों में विधानसभा चुनाव को बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें