Get App

IKIO की मार्केट में धांसू एंट्री, आईपीओ निवेशकों को पहले दिन हर शेयर पर इतनी हुई कमाई

IKIO Lighting IPO Listing: आईकियो के 607 करोड़ रुपये के आईपीओ को शानदार रिस्पांस मिला था। क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के दम पर यह इश्यू 67.75 गुना सब्सक्राइब हुआ। बता दें कि यह कंपनी एलईडी से जुड़े प्रोडक्ट्स को डिजाइन कर उन्हें तैयार कर बेचती है जिसके बाद ग्राहक इसे अपने ब्रांड नाम से बेचते हैं। इसके चार प्लांट हैं जिसमें से एक उत्तराखंड के सिडकुल हरिद्वार औद्योगिक पार्क में और तीन उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 16, 2023 पर 4:04 PM
IKIO की मार्केट में धांसू एंट्री, आईपीओ निवेशकों को पहले दिन हर शेयर पर इतनी हुई कमाई
IKIO Lighting के 607 करोड़ रुपये के आईपीओ को शानदार रिस्पांस मिला था।क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के दम पर यह इश्यू 67.75 गुना सब्सक्राइब हुआ।

IKIO Lighting IPO Listing: एलईडी से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी आईकियो लाइटिंग (IKIO Lighting) के शेयरों की आज मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों को शानदार रिस्पांस मिला और 67.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में इसके शेयरों ने 391 रुपये पर एंट्री मारी यानी निवेशकों को 37 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला। आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 285 रुपये के भाव पर जारी हुआ है। एंट्री करते ही शेयरों ने शानदार उड़ान भरी और 427.40 रुपये तक पहुंच गया था। दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 403.75 रुपये (IKIO Lighting Share Price) पर बंद हुआ यानी कि हर शेयर पर 118.75 रुपये की कमाई हुई। लॉट साइज 52 शेयरों का था।

IKIO Lighting IPO को शानदार रिस्पांस

आईकियो के 607 करोड़ रुपये के आईपीओ को शानदार रिस्पांस मिला था। क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के दम पर यह इश्यू 67.75 गुना सब्सक्राइब हुआ। QIB का हिस्सा 163.06 गुना सब्सक्राइब हुआ तो नॉन-इंस्टीट्यूशनल (NII) का हिस्सा 65.38 गुना और खुदरा निवेशकों का 14.31 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस इश्यू के तहत 285 रुपये के भाव में 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं और 90 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल के जरिए बिक्री हुई है।

नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों में से 50 करोड़ रुपये से कर्ज चुकता होगा और 212.31 करोड़ रुपये इसके पूर्ण मालिकाना हक वाली आईकियो सॉल्यूशन्स में निवेश होगा ताकि यह नोएडा में एक नया प्लांट बना सके। वहीं आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में भी इन पैसों का इस्तेमाल होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें