आज इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 8 नवंबर को बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद भारतीय सूचकांक में कमजोरी नजर आई। सेंसेक्स 231.68 अंक या 0.29 प्रतिशत नीचे 79,310.11 पर खुला। निफ्टी 79.10 अंक या 0.33 प्रतिशत नीचे 24,120.20 पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1250 शेयर बढ़े। जबकि 1148 शेयर गिरे और 111 शेयर ऐसे रहे जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर इन्फोसिस, अपोलो हॉस्पिटल्स, टेक महिंद्रा, विप्रो, हिंडाल्को प्रमुख गेनर्स रहे। जबकि बीपीसीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लूजर्स रहे। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज पर बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
