कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार 10 दिसंबर को बाजार सपाट खुला। सेंसेक्स करीब 3.23 अंक नीचे 81,505.23 पर खुला। निफ्टी 7.35 अंक या 0.03 प्रतिशत नीचे 24626.35 पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1342 शेयर बढ़े। जबकि 363 शेयर गिरे। निफ्टी पर बीईएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, अपोलो हॉस्पिटल्स, श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस और सिप्ला के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, ट्रेंट, बजाज ऑटो के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
