Get App

बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

HCL Tech के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें HCL Tech का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 1940 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 1924 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 1911 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना की सलाह भी उन्होंने दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 10:16 AM
बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन
Apollo Hospitals पर Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 7293 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 7570 रुपये के लेवल तक चढ़ सकता है

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार 10 दिसंबर को बाजार सपाट खुला। सेंसेक्स करीब 3.23 अंक नीचे 81,505.23 पर खुला। निफ्टी 7.35 अंक या 0.03 प्रतिशत नीचे 24626.35 पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1342 शेयर बढ़े। जबकि 363 शेयर गिरे। निफ्टी पर बीईएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, अपोलो हॉस्पिटल्स, श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस और सिप्ला के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, ट्रेंट, बजाज ऑटो के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - HCL Tech

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें एचसीएल टेक का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1924 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1940 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1911 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक - Mphasis

सब समाचार

+ और भी पढ़ें