Electric mobility :इस हफ्ते FAME 3 पॉलिसी पर एक अहम बैठक होने वाली है। यह बैठक PMO में होगी। इसअहम बैठक में स्वैपेबल बैटरी को स्कीम में शामिल करने पर चर्चा हो सकती है। इसमें फास्ट चार्जर को बढ़ावा देने के लिए फंड का एलान भी संभव है। इंडस्ट्री का कहना है कि उसको FAME 3 स्कीम का बेसब्री से इंतजार है। सीएनबीसी-आवाज़ के संवाददाता रोहन सिंह ने बताया कि FAME 3 को लेकर सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है। इस बैठक में सरकार भारी उद्योग मंत्रालय स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन की रिपोर्ट सौंपेगा।