आज हमारे साथ Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया जुड़े। हमने उनसे समझा कि मार्केट का टेक्निकल सेटअप कैसा है और बाजार का ट्रेंड कैसा दिख रहा है। सुशील केडिया की राय है इस दीवाली से पहले बाजार ने महालक्ष्मी को साष्टांग दंडवत कर लिया है। दीवाली के बाद माता लक्ष्मी चारों हाथों से धन बांटेगी। दीवाली के बाद बाजार ऊपर की तरफ बम की तरह फटेगा और जोरदार तेजी आएगी। इंडेक्स के लेवल अलग हैं। अलग-अलग सेक्टर अलग प्रदर्शन करेंगे। लेकिन मिड और लॉर्ज कैप के कुछ चुनिंदा शेयरों में बहुत ज्यादा पैसा बनेगा। इस समय मंदी करने पर अब चवन्नी-अठन्नी ही हाथ लगेगी।