Nifty trading plan: बैंकिंग शेयरों में आज तेजी की बहार है। HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक और कोटक बैंक के दम पर बैंक निफ्टी 290 प्वाइंट से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि IT शेयरों के दबाव से निफ्टी फ्लैट है। वहीं मिडकैप और स्मॉल कैप में भी रौनक देखने को मिल रही है। लेकिन आईटी सेक्टर में बिकवाली नहीं थम रही है। अमेरिका में मंदी के डर से NIFTY IT इंडेक्स फिर 2 परसेंट फिसला है। इसमें लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। TCS, INFOSYS, HCL TECH जैसे दिग्गज 2 से 3 परसेंट तक टूटे हैं। मिडकैप IT पर भी अच्छा खासा प्रेशर है। ऐसे में आज इंडेक्स में क्या हो ट्रेडिंग रणनीति इस बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस-22571-22651 पर और बड़ा रजिस्टेंस 22712-22764 पर है।
