Get App

शेयर बाजार के लिए बेमिसाल रहे 10 साल, BSE Sensex ने दिया 225% से भी अधिक का रिटर्न

Stock Markets in 10 Years of PM Modi: पीएम मोदी की अगुआई वाली नई सरकार के 100 दिन पूरे होने वाले हैं। इस मौके पर आइए जानते हैं कि पिछले 100 दिन में ही नहीं, बल्कि मोदी सरकार के अबतक के पूरे कार्यकाल में शेयर बाजार का कैसा प्रदर्शन रहा है। मोदी सरकार की नीतियों ने कैसे शेयर बाजार को नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचाया? बीएसई सेंसेक्स पिछले 10 सालों में 24,000 से बढ़कर 83,000 पर पहुंच गया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 14, 2024 पर 8:01 PM
शेयर बाजार के लिए बेमिसाल रहे 10 साल, BSE Sensex ने दिया 225% से भी अधिक का रिटर्न
Stock Markets: इस साल 3 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 80,000 के स्तर को पार किया

Stock Markets in 10 Years of PM Modi: पीएम मोदी की अगुआई वाली नई सरकार के 100 दिन पूरे होने वाले हैं। इस मौके पर आइए जानते हैं कि पिछले 100 दिन में ही नहीं, बल्कि मोदी सरकार के अबतक के पूरे कार्यकाल में शेयर बाजार का कैसा प्रदर्शन रहा है। मोदी सरकार की नीतियों ने कैसे शेयर बाजार को नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचाया? बीएसई सेंसेक्स पिछले 10 सालों में 24,000 से बढ़कर 83,000 पर पहुंच गया है। हालांकि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत शेयर बाजार ने भारी गिरावट के साथ की थी। लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन बीजेपी को बहुमत से दूर होता देखकर शेयर बाजार में कोहराम मच गया था। निवेशकों के करीब 30 लाख करोड़ रुपये एक दिन में डूब गए थे। लेकिन फिर एनडीए सरकार बनता देख बाजार ने अगले ही दिन वापसी कर ली और अब तो सेंसेक्स ने 83,000 के स्तर को पार कर लिया है।

बीएसई सेंसेक्स ने पिछले 10 सालों में 225% से अधिक का रिटर्न दिया है। इस दौरान इंडेक्स ने 24,000 से 83,000 अंक का सफर तय किया है। 2014 में 16 मई को जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए, तब सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1470 अंक उछलकर पहली बार 25,000 का आंकड़ा पार किया था। हालांकि बाद में कारोबार खत्म होते समय यह 216 अंक बढ़कर 24,121 पर बंद हुआ। तब से सेंसेक्स ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की आज यह 83,000 अंक के करीब पहुंच गया। एक दिन पहले ही 12 सितंबर को सेंसेक्स ने पहली बार 83,000 का स्तर पार कर नया ऑलटाइम हाई छुआ।

इस दौरान सेंसेक्स के अहम पड़ावों पर एक नजर डाल लेते हैं-

- 26 अप्रैल 2017 को Sensex ने पहली बार 30,000 का स्तर पार कर लिया.

- फिर 3 जून 2019 को यह 40,000 के पार चला गया.

सब समाचार

+ और भी पढ़ें