India leads in M-cap gains: मार्केट कैप के मामले में भारत दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा देश है। हालांकि जून तिमाही की बात करें तो डॉलर के टर्म में मार्केट कैप बढ़ने के मामले में भारत सबसे आगे रहा। भारतीय कंपनियों का मार्केट कैप जून तिमाही में 13.8 फीसदी बढ़ा। यह उछाल दुनिया के सबसे बड़े मार्केट कैप वाले देशों में सबसे अधिक रही। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक यह लगातार पांचवी तिमाही रही, जब भारतीय कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। फिलहाल यह 5.03 ट्रिलियन डॉलर (419.78 लाख करोड़ रुपये) पर है। इसकी तुलना अगर दुनिया के सबसे बड़े इक्विटी मार्केट अमेरिका से करें तो जून तिमाही में यह 2.75 फीसदी बढ़ा। इसकी मार्केट वैल्यू फिलहाल 56.84 ट्रिलियन डॉलर (4743.52 लाख करोड़ रुपये) है।