Get App

INDIA PMI DATA : अक्टूबर मैन्युफैक्चरिंग PMI 56.5 से बढ़कर 57.5 पर आई, सितंबर के 8 महीने के निचले स्तर से आया सुधार

INDIA PMI DATA-मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि में सुधार अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है। पिछले तीन महीनों में पीएमआई रीडिंग में गिरावट देखने को मिली थी। मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि में उछाल अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है। बता दें कि पिछले तीन महीनों से पीएमआई में गिरावट देखने को मिली थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2024 पर 12:21 PM
INDIA PMI DATA : अक्टूबर मैन्युफैक्चरिंग PMI 56.5 से बढ़कर 57.5 पर आई, सितंबर के 8 महीने के निचले स्तर से आया सुधार
पिछले तीन महीनों से पीएमआई में गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि ये 50 के लेवल से ऊपर बनी हुई थी

1 नवंबर को जारी एक प्राइवेट सर्वे के मुताबिक, भारत की मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि अक्टूबर में बढ़कर 57.5 हो गई, जो एक महीने पहले यानी सितंबर में 9 महीने के निम्नतम स्तर 56.5 पर थी। मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स लगातार दसवें महीने 55 अंक से ऊपर रहा है जो मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों मजबूत मोमेंटम का संकेत है। बता दें कि 50 से अधिक का आंकड़ा गितिविधियों में विस्तार का संकेत होता है। मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि में उछाल अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है। बता दें कि पिछले तीन महीनों से पीएमआई में गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि ये 50 के लेवल से ऊपर बनी हुई थी।

उत्पादन गतिविधियों में तेजी का कारण वस्तुओं की मजबूत मांग रही। सर्वे में शामिल लोगों ने कहा कि नए उत्पादों की लॉचिंग और सही मार्केटिंग रणनीति ने बिक्री बढ़ाने में मदद की। सितंबर में डेढ़ साल में सबसे कमजोर उछाल के बाद निर्यात ऑर्डर में मजबूत बढ़त दिखी है। उत्पादकों ने उपभोक्ता और निवेश वस्तुओं में तेज ग्रोथ के साथ उत्पादन बढ़ाया।

कीमतों के बारे में सर्वेक्षण से पता चला कि इनपुट महंगाई तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। हालांकि यह अपने लॉन्ग टर्म एवरेज से नीचे बनी रही। आउटपुट कीमतों में तेज बढ़ हुई जो सीरीज के ट्रेंड से आगे रही। निर्माताओं ने सितंबर की तुलना में अधिक मात्रा में अतिरिक्त कर्मचारियों को काम पर रखा। इसके अलावा, एक साल से अधिक समय में बैकलॉग में पहली बार गिरावट आई है।

मांग में सुधार के कारण खरीद में और बढ़त हुई। इस बीच, इनपुट डिलीवरी का समय लगातार आठवें महीने कम हुआ। सर्वेक्षण में प्री-प्रोडक्शन इन्वेंटरी में पर्याप्त बढ़त के संकेत मिले हैं। इसके साथ ही उत्पादक भविष्य के उत्पादन की मात्रा को लेकर अधिक आशावादी दिख रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें