1 नवंबर को जारी एक प्राइवेट सर्वे के मुताबिक, भारत की मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि अक्टूबर में बढ़कर 57.5 हो गई, जो एक महीने पहले यानी सितंबर में 9 महीने के निम्नतम स्तर 56.5 पर थी। मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स लगातार दसवें महीने 55 अंक से ऊपर रहा है जो मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों मजबूत मोमेंटम का संकेत है। बता दें कि 50 से अधिक का आंकड़ा गितिविधियों में विस्तार का संकेत होता है। मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि में उछाल अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है। बता दें कि पिछले तीन महीनों से पीएमआई में गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि ये 50 के लेवल से ऊपर बनी हुई थी।