मैराथन ट्रेंड्स (Marathon Trends) के अतुल सूरी (Atul Suri) का मानना है कि भारत निकट भविष्य में सबसे पहले ब्रेक आउट देने वाले बाजारों में शामिल होगा। उनका मनना है कि भारतीय बाजारों में मौजूदा स्तर से 15 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। CNBC-TV18 के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने दुनिया भर के बाजारों में चल रहे रिपेयर जॉब और मार्केट लीडर के रूप में भारत की मजबूत स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि डिफेंस और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट जैसे थीम काफी तेजी से मार्केट लीडर के तौर पर उभर रहे हैं।