Get App

निफ्टी साल के अंत तक छू सकता है 21500 का स्तर, डिफेंस और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट स्टॉक्स लीडरशिप के लिए तैयार

अतुल सूरी ने कहा कि वे काफी समय से कहते आ रहे हैं कि निफ्टी 21500 का स्तर छूता नजर आ सकता है। हालांकि अदाणी मामले के कारण गाड़ी पटरी से उतर गई। लेकिन अब भारतीय बाजार फिर से इस लक्ष्य की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। इस बातचीत में अतुल ने बताया कि वे इस समय पूरी तरह से निवेशित है। उनके पास एक पैसा भी कैश में नहीं है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 15, 2023 पर 5:49 PM
निफ्टी साल के अंत तक छू सकता है 21500 का स्तर, डिफेंस और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट स्टॉक्स लीडरशिप के लिए तैयार
अतुल सूरी ने आगे कहा कि वे काफी समय से कहते आ रहे हैं कि निफ्टी 21500 का स्तर छूता नजर आ सकता है। हालांकि अदाणी मामले के कारण गाड़ी पटरी से उतर गई। लेकिन अब भारतीय बाजार फिर से इस लक्ष्य की ओर बढ़ते दिख रहे हैं

मैराथन ट्रेंड्स (Marathon Trends) के अतुल सूरी (Atul Suri) का मानना है कि भारत निकट भविष्य में सबसे पहले ब्रेक आउट देने वाले बाजारों में शामिल होगा। उनका मनना है कि भारतीय बाजारों में मौजूदा स्तर से 15 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। CNBC-TV18 के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने दुनिया भर के बाजारों में चल रहे रिपेयर जॉब और मार्केट लीडर के रूप में भारत की मजबूत स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि डिफेंस और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट जैसे थीम काफी तेजी से मार्केट लीडर के तौर पर उभर रहे हैं।

पिछले साल हुए नुकसान के बाद अब दुनिया भर के बाजारों में सुधार

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए अतुल सूरी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत ही इस समय अच्छा कर रहा है। यदि आप ग्लोबल बाजारों को देखें, तो इस समय बड़े पैमाने पर मरम्मत का काम चल रहा है। बहुत सारे बाजार लगभग 52-हफ्ते के हाई पर पहुंच रहे हैं। NASDAQ, S&P500,जापान के बाजार, कोरिया का KOSPI या ताइवान के बाजार हो सभी में इस समय तेजी देखने को मिल रही है। रूस जैसे कुछ देशों को छोड़ दें तो पिछले साल हुए नुकसान के बाद अब दुनिया भर के बाजारों में सुधार देखने को मिल रहा है।

हिट होंगे बहुत सारे 52-वीक हाई और ऑल टाइम हाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें