भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोर्सिंग हब होगा, यह कहना है बाटा साउथ एशिया के CEO के संदीप कटारिया। साथ ही उन्होने कहा की भारत में डिजाइन डेवलपमेंट पर कंपनी लगातार निवेश बढ़ा रही है। संदीप कटारिया से खास बातचीत की सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने।