Get App

भारत बनेगा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोर्सिंग हब - बाटा साउथ एशिया के CEO के संदीप कटारिया

संदीप कटारिया ने आगे कहा कि बाटा के लिए भारत काफी बड़ा मार्केट है। कंपनी के पास काफी बड़ा टैलेंट पूल है। अब कंपनी के भारत सिर्फ सोर्सिंग का जरिया नहीं होगा, बल्कि अब ये डिजाइन डेवलपमेंट का ग्लोबल हब भी होगा। कंपनी का मेन डिजाइन हब इटली है। लेकिन अब भारत को डिजाइन और डेवलपमेंट का सेटलाइट हब बनाने की तैयारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 1:02 PM
भारत बनेगा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोर्सिंग हब - बाटा साउथ एशिया के CEO के संदीप कटारिया
संदीप कटारिया ने कहा जिन देशों के साथ भारत के फ्री ट्रेड करार हुए हैं वहां, कंपनी के लिए कारोबार के बड़े अवसर पैदा होंगे। इससे दुबई और मिडिल ईस्ट में प्रोडक्ट इंपोर्ट करना आसान होगा

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोर्सिंग हब होगा, यह कहना है बाटा साउथ एशिया के CEO के संदीप कटारिया। साथ ही उन्होने कहा की भारत में डिजाइन डेवलपमेंट पर कंपनी लगातार निवेश बढ़ा रही है। संदीप कटारिया से खास बातचीत की सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने।

भारत को डिजाइन और डेवलपमेंट का सेटलाइट हब बनाने की तैयारी 

इस बातचीत में संदीप कटारिया ने आगे कहा कि बाटा के लिए भारत काफी बड़ा मार्केट है। कंपनी के पास काफी बड़ा टैलेंट पूल है। अब कंपनी के भारत सिर्फ सोर्सिंग का जरिया नहीं होगा, बल्कि अब ये डिजाइन डेवलपमेंट का ग्लोबल हब भी होगा। कंपनी का मेन डिजाइन हब इटली है। लेकिन अब भारत को डिजाइन और डेवलपमेंट का सेटलाइट हब बनाने की तैयारी है। भारत से ही अब दुनिया के काई बाजारों की कवर किया जाएगा।

भारत में मैन्युफैक्चरिंग के साथ ही डिजाइन और डेवलपमेंट पर होगा जोर 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें