Get App

Stocks News: 52% बढ़ सकता है इंडियामार्ट इंटरमेश का शेयर, नुवामा ने रेटिंग में किया डबल इजाफा, 6% उछला भाव

IndiaMART InterMesh Share Price: ऑनलाइन B2B मार्केटप्लेस कंपनी, इंडियामार्ट इंटरमेश के शेयरों में आज 25 जून को तगड़ी उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में करीब 6 प्रतिशत तक बढ़ गया। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसमें कंपनी के रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों में इजाफा किया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 11:18 AM
Stocks News: 52% बढ़ सकता है इंडियामार्ट इंटरमेश का शेयर, नुवामा ने रेटिंग में किया डबल इजाफा, 6% उछला भाव
IndiaMART InterMesh Shares: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 15 फीसदी की तेजी आ चुकी है

IndiaMART InterMesh Share Price: ऑनलाइन B2B मार्केटप्लेस कंपनी, इंडियामार्ट इंटरमेश के शेयरों में आज 25 जून को तगड़ी उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में करीब 6 प्रतिशत तक बढ़ गया। यह तेजी ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसमें कंपनी के रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों में इजाफा किया है। नुवामा ने इंडियामार्ट के शेयरों की रेटिंग को 'Reduce (घटाएं)' से सीधे बढ़ाकर 'Buy (खरीदें)' कर दिया है, जिसे दलाल स्ट्रीट पर डबल अपग्रेड के रूप में देखा जा रहा है।

साथ ही ब्रोकरेज शेयर का टारगेट प्राइस भी 2,100 रुपये से बढ़ाकर 3,800 रुपये कर दिया गया है। यह इसके मौजूदा बाजार 2,500 रुपये के मुकाबले करीब 52% की संभावित तेजी को दिखाता है।

डिमांड साइकल में नई शुरुआत की उम्मीद

नुवामा के अनुसार, कंपनी ऐसे दौर में प्रवेश कर रही है, जहां मांग में नया अपसाइकिल शुरू हो रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि, "मैनेजमेंट ने प्लेटफॉर्म में बदलाव, ब्रांडिंग और मार्केटिंग में निवेश जैसे कदम उठाए हैं, जो खरीदारों को आकर्षित करेंगे। इससे यूनिक बिजनेस इनक्वायरी बढ़ेगी और नए सब्सक्राइबर भी जुड़ेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें