पब्लिक सेक्टर का इंडियन बैंक (Indian Bank) फंड जुटाने की तैयारी में है। बैंक के फंडरेजिंग प्लान और अन्य प्रस्तावों पर विचार करने के लिए इसका बोर्ड 20 मार्च 2025 को मीटिंग करेगा। इस बारे में शेयर बाजारों को जानकारी दी गई है। इंडियन बैंक में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 73.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बैंक का मार्केट कैप 66100 करोड़ रुपये है। शेयर की कीमत गुरुवार, 13 मार्च को BSE पर 491 रुपये पर बंद हुई।