Get App

Indian Bank जुटाएगा फंड, 20 मार्च को बोर्ड का फैसला आएगा सामने

Indian Bank का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 35 प्रतिशत बढ़कर 2,852 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2024 तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर बढ़कर 17,912 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 73.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 15, 2025 पर 11:20 PM
Indian Bank जुटाएगा फंड, 20 मार्च को बोर्ड का फैसला आएगा सामने
इंडियन बैंक का शेयर 3 महीनों में 14 प्रतिशत नीचे आ चुका है।

पब्लिक सेक्टर का इंडियन बैंक (Indian Bank) फंड जुटाने की तैयारी में है। बैंक के फंडरेजिंग प्लान और अन्य प्रस्तावों पर विचार करने के लिए इसका बोर्ड 20 मार्च 2025 को मीटिंग करेगा। इस बारे में शेयर बाजारों को जानकारी दी गई है। इंडियन बैंक में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 73.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बैंक का मार्केट कैप 66100 करोड़ रुपये है। शेयर की कीमत गुरुवार, 13 मार्च को BSE पर 491 रुपये पर बंद हुई।

शुक्रवार, 14 मार्च 2025 को होली के चलते शेयर बाजारों में छुट्टी थी। BSE पर इंडियन बैंक के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 626.35 रुपये है, जो 3 जून 2024 को क्रिएट हुआ। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 467.20 रुपये 20 मार्च 2024 को देखा गया। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

3 महीनों में Indian Bank शेयर 14 प्रतिशत लुढ़का

शेयर के लिए अपर सर्किट 540.25 रुपये और लोअर सर्किट 442.05 रुपये पर है। BSE के डेटा के मुताबिक, इंडियन बैंक का शेयर 3 महीनों में 14 प्रतिशत नीचे आ चुका है। एक सप्ताह में शेयर की कीमत 6 प्रतिशत टूटी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें