एशिया में पैसे लगाने हों तो किस देश के शेयर बढ़िया होंगे? अगर इस साल की बात करें तो दूसरी छमाही में निवेशकों का रुझान भारत और चीन की तरफ है। जापान की चमक फीकी पड़ी है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग न्यूज ने इसे लेकर एशिया के 19 स्ट्रैटेजिस्ट्स और फंड मैनेजर के बीच अनौपचारिक तौर पर सर्वे किया। इसमें से करीब एक-तिहाई ने कहा कि अगले छह महीने में निवेश की बात करें तो चाइनीज स्टॉक्स सबसे बेहतर परफॉरमेंस करेंगे। करीब एक तिहाई ने भारत को चुना तो जापान उनकी पसंद में तीसरे स्थान पर रहा। विकासशील देशों के शेयरों में पहले ही जोरदार तेजी बनी हुई है। MSCI EM Asia इंडेक्स ने MSCI Asia को पिछली तिमाही में वर्ष 2009 के बाद से सबसे बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है। गोल्डमैन सैक्स ग्रुप के प्राइम ब्रोकरेज डेस्क के मुताबिक जून में EM Asia में नेट खरीदारी रही जबकि वैश्विक इक्विटी में दो साल के रिकॉर्ड हाई लेवल के नेट बिक्री का रुझान रहा।