शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों से लगातार उतारचढ़ाव जारी है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि किस सेक्टर में निवेश करके आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। शेयर बाजार के दिग्गज जानकार रामदेव अग्रवाल का कहना है कि भारत में बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन लगतार बेहतर है। उन्होंने कहा कि कुछ बैंकों के रिजल्ट आ चुके हैं। लेकिन बैंकों का पीक अभी नहीं आया है। बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि भारतीय इकोनॉमी की सेहत बेहद अच्छी है। चालू खाता घाट काबू में है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूती से टिका है।