तेल कंपनियों के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroeum-BP) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HP) के शेयर आज करीब 5 फीसदी तक टूट गए। इन शेयरों में यह गिरावट पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की संभावना के चलते आई। अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले तेल सस्ता होने की संभावना ने तेल कंपनियों के शेयरों पर दबाव बनाया और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में ये ढह गए। इंडियन ऑयल के शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 3.79 फीसदी फिसलकर 128.25 रुपये, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर 4.88 फीसदी गिरकर 397.40 रुपये और भारत पेट्रोलियम के शेयर 3.77 फीसदी लुढ़ककर 448.50 रुपये पर आ गए।