Oil Stocks: ऑयल सेक्टर पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के बेयरेशन रुझान ने इस तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के शेयर 6 फीसदी तक तोड़ दिए। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation-IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Bharat Petroleum Corporation-BPCL), और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Hindustan Petroleum Corporation-HPCL) के लिए सितंबर तिमाही उम्मीद से कमजोर रही। गोल्डमैन की रिपोर्ट के मुताबिक तेल मार्केटिंग कंपनियों का EBITDA उम्मीद से काफी कमजोर रहा जिसमें सबसे बुरा हाल इंडियन ऑयल का रहा जिसका EBITDA उम्मीद से 21 फीसदी कमजोर रहा जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम का 6 फीसदी और भारत पेट्रोलियम का 4 फीसदी कम रहा।
