Get App

ब्रोकरेज के बेयरेश रुझान पर फिसले ऑयल स्टॉक्स, Indian Oil समेत इन शेयरों पर आई 6% की भारी गिरावट

Oil Stocks: इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum), और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) के शेयर आज 6 फीसदी तक टूट गए। सितंबर तिमाही के उम्मीद से कमजोर नतीजे पर ब्रोकरेज का रुझान इनके शेयरों पर निगेटिव रुझान है। इसके चलते ही बिकवाली आई है। चेक करें कि आगे क्या रुझान है और टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 04, 2024 पर 4:06 PM
ब्रोकरेज के बेयरेश रुझान पर फिसले ऑयल स्टॉक्स, Indian Oil समेत इन शेयरों पर आई 6% की भारी गिरावट
गोल्डमैन की रिपोर्ट के मुताबिक तेल मार्केटिंग कंपनियों का EBITDA उम्मीद से काफी कमजोर रहा जिसमें सबसे बुरा हाल इंडियन ऑयल का रहा।

Oil Stocks: ऑयल सेक्टर पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के बेयरेशन रुझान ने इस तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के शेयर 6 फीसदी तक तोड़ दिए। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation-IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Bharat Petroleum Corporation-BPCL), और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Hindustan Petroleum Corporation-HPCL) के लिए सितंबर तिमाही उम्मीद से कमजोर रही। गोल्डमैन की रिपोर्ट के मुताबिक तेल मार्केटिंग कंपनियों का EBITDA उम्मीद से काफी कमजोर रहा जिसमें सबसे बुरा हाल इंडियन ऑयल का रहा जिसका EBITDA उम्मीद से 21 फीसदी कमजोर रहा जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम का 6 फीसदी और भारत पेट्रोलियम का 4 फीसदी कम रहा।

गोल्डमैन के मुताबिक रिफाइनिंग, मार्केटिंग और पेट्रोकेमिकल सेगमेंट्स में उम्मीद से कम कमाई के चलते इंडियन ऑयल की ओवरऑल कमाई को झटका लगा। हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के नतीजे भी मार्केटिंग और रिफाइनिंग में फिसलन के चलते कमजोर रहे।

Indian Oil, BPCL और HPCL के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

इंडियन ऑयल की बात करें तो मार्केटिंग मार्जिन में गिरावट के चलते सितंबर तिमाही में इसका मुनाफा सालाना आधार पर 99 फीसदी गिर गया और स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट गिरकर 180 करोड़ रुपये पर आ गया। सितंबर छमाही में इसका ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) सालाना आधार पर 13.12 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 4.08 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया और सितंबर तिमाही में EBITDA भी तिमाही आधार पर 56 फीसदी गिरकर 3773 करोड़ रुपये पर आ गया जबकि अनुमान 11,000 करोड़ रुपये का था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें